जैन मंदिर रोड में सूती धागे के गोदाम में लगी भीषण आग

नाथनगर: ललमटिया थाना क्षेत्र के जैन मंदिर के सामने स्थित सूती धागे के गोदाम में भीषण आग लग गयी. आग लगने से गोदाम में रखा करीब 30 लाख रुपये का धागा जल कर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोदाम के कर्मी आग बुझाने में लग गये, लेकिन आग की लपेटे काफी ऊंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 11:48 AM
नाथनगर: ललमटिया थाना क्षेत्र के जैन मंदिर के सामने स्थित सूती धागे के गोदाम में भीषण आग लग गयी. आग लगने से गोदाम में रखा करीब 30 लाख रुपये का धागा जल कर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोदाम के कर्मी आग बुझाने में लग गये, लेकिन आग की लपेटे काफी ऊंची होने के कारण काबू नहीं पाया जा सका. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी.

मौके पर दमकल पहुंचा और करीब तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना रविवार रात की है तथा गोदाम आलोक जैन का बताया जा रहा है. गोदाम में रखा धागा अवधेश कुमार झुनझुनवाला का था.

अवधेश के भाई अरुण कुमार केजरीवाल ने बताया कि शाम को आठ बजे गोदाम बंद करके उनके बड़े भाई अपने घर नाथनगर निकल गये थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक गोदाम के ठीक सामने एक बिजली का ट्रांसफाॅर्मर लगा है, जिसमें शार्ट सर्किट हुई और गोदाम के अंदर बिजली के तार के माध्यम से आग लग गयी. करीब 10 बजे फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर ललमटिया थाना प्रभारी संजीव कुमार भी दल-बल के साथ पहुंचे. इधर, जैन मंदिर सड़क पर नाले का पानी रहने के कारण आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version