शराब के साथ गिरफ्तार दोनों युवक को भेजा जेल

सन्हौला : भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार दोनों युवक को सन्हौला पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक राकेश रंजन (32) पिता कांति प्रसाद सिंह गांव कुर्मा और सुजीत कुमार (25) पिता जवाहर प्रसाद गांव हरचंद दोनों थाना रजौन जिला बांका को न्यायिक हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 6:44 AM

सन्हौला : भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार दोनों युवक को सन्हौला पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक राकेश रंजन (32) पिता कांति प्रसाद सिंह गांव कुर्मा और सुजीत कुमार (25) पिता जवाहर प्रसाद गांव हरचंद दोनों थाना रजौन जिला बांका को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

इसके पास से एक सफेद रंग की बाइक को जब्त कर थाने में रखा गया. दोनों युवक थेले में किंग फिशर का आठ केन बियर ब्लांडर का 750 एमएल दो बोतल और 100 पेपर का 375 एम एल दो पीस बरामद हुआ. थाना प्रभारी बरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से एक अपाची बाइक से दो युवक भारी मात्रा में शराब ले जा रहे हैं. मौके पर सिविल पुलिस थाने में कार्यरत अनि मकबूल ,पुराण टुड्डू , राजेश कुमार सहित पुलिस बल पहुंच खदेड़ कर दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाये. सन्हौला थाना क्षेत्र में शराब माफिया काफी सक्रिय है. कई जगहों पर चोरी छुपी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है.

Next Article

Exit mobile version