खाना बनाने के दौरान चार झुलसे, एक की मौत
नूरपुर में झुलसे से महिला की मौत व सबौर में मां-बेटा झुलसा नाथनगर : सबौर व नाथनगर क्षेत्र में सोमवार को खाना बनाने के दौरान लगी आग में चार लोग झुलस गये जिसमें एक महिला की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हैं. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर में सोमवार की सुबह सीमा देवी (35 […]
नूरपुर में झुलसे से महिला की मौत व सबौर में मां-बेटा झुलसा
नाथनगर : सबौर व नाथनगर क्षेत्र में सोमवार को खाना बनाने के दौरान लगी आग में चार लोग झुलस गये जिसमें एक महिला की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हैं. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर में सोमवार की सुबह सीमा देवी (35 वर्ष) खाना बनाने के दौरान आग लगने से बुरी तरह झुलस गयी जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
इस घटना में पति सर्जुन साह उसे बचाने दौड़े जिससे वे भी आंशिक रूप से झुलस गये. महिला को स्थानीय लोगों की मदद से नाथनगर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. महिला के पति सर्जुन ने बताया कि पत्नी ने नाश्ता बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हा जलाया, आग भभक कर उसके शरीर में पकड़ लिया और गैस के ऊपर ताखे पर रखे केराेसिन के डिब्बे में भी आग पकड़ लिया जिससे घर के अंदर भी आग फैल गयी. पत्नी सीमा की चिल्लाने की आवाज सुन कर रसोई के अंदर दौड़े.
एंबुलेस खराब रहने पर अस्पताल में हंगामा. झुलसी महिला को मायागंज ले जाने के लिए रेफरल अस्पताल का एंबुलेंस तैयार नहीं था एंबुलेंस खराब रहने के कारण महिला के परिजन अस्पतालकर्मियों से उलझ गये और जमकर हंगामा किया. तभी कर्मियों ने आक्रोशित लोगों को समझाया और लोग भाड़े पर ऑटो लेकर मायागंज ले गये.