मालदा रेलवे डिवीजन ने ब्लाॅक की नहीं दी मंजूरी
बाइपास रोड पर छह माह से अटका है तीन आरओबी पर गार्डर चढ़ाने का काम भागलपुर : बाइपास रोड पर छह माह पहले से तीन रेलवे फ्लाइ ओवर ब्रिज का स्ट्रक्चर बन कर तैयार है. मगर, रेलवे ब्लॉक नहीं देर रहा, जिससे गार्डर चढ़ाने का काम फंसा है. मालदा में डीआरएम के साथ जीआर इंफ्रा […]
बाइपास रोड पर छह माह से अटका है तीन आरओबी पर गार्डर चढ़ाने का काम
भागलपुर : बाइपास रोड पर छह माह पहले से तीन रेलवे फ्लाइ ओवर ब्रिज का स्ट्रक्चर बन कर तैयार है. मगर, रेलवे ब्लॉक नहीं देर रहा, जिससे गार्डर चढ़ाने का काम फंसा है. मालदा में डीआरएम के साथ जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर की बैठक में भी रेलवे ने केवल सहमति जतायी मगर, ब्लॉक की मंजूरी नहीं दी.
यही नहीं, रेलवे से ब्लॉक के लिए मंजूरी मिलेगी, इसका भी कोई संभावित तिथि नहीं बतायी गयी है. बाइपास रोड निर्धारित तिथि पांच नवंबर तक नहीं बनने का भी यह एक प्रमुख कारण है. ऐसा ही अगर रहा, तो बाइपास एक्सटेंशन डेट पर भी पूरा नहीं हो सकेगा. राजस्थान की कार्य एजेंसी ने 15 अगस्त 2018 तक के लिए एक्सटेंशन डेट का प्रपोजल एनएच को दिया है.
इधर, विभाग कार्य एजेंसी के प्रपोजल को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली भेजने की तैयारी में है. मालदा में रेलवे और जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के बीच चली बैठक में रेल अधिकारियों का कहना रहा कि रेल ब्लॉक देने में कोई दिक्कत नहीं है. मगर, आरओबी पर गार्डर चढ़ाने के लिए पहले समान जुटा लें. समान का जुटाव कर लेने के बाद आग्रह पत्र भेजे, तो मंजूरी दे दी जायेगी. बता दें कि कार्य एजेंसी ने आरओबी पर गार्डर चढ़ाने के लिए पहले ही समान जुटा लिया था मगर, रेलवे की टालमटोल के चलते फिर सामान हटा लिया गया था.
मालदा रेलवे डिवीजन में रेल अधिकारियों व कार्य एजेंसी के बीच बैठक हुई. इसमें रेलवे ने आरओबी पर गार्डर चढ़ाने के लिए रेल ब्लॉक देने पर सहमति जता दी है. मगर, कार्य एजेंसी से कहा गया है कि गार्डर चढ़ाने के लिए सामान जुटाये. इसके बाद पत्र लिखे, तो मंजूरी दे दी जायेगी.
राजकुमार, कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर