मकसपुर शराब अड्डे से सात गिरफ्तार, शराब बरामद

कहलगांव : एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस ने शहर से सटे चर्चित मकसपुर पहाडिया टोला स्थित कई अवैध शराब के अड्डे पर बुधवार की देर शाम छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 25 लीटर महुआ शराब, करीब 50 किलो महुआ फल लदी छह बाइक बरामद हुई. शराब बनाने की कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 4:53 AM

कहलगांव : एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस ने शहर से सटे चर्चित मकसपुर पहाडिया टोला स्थित कई अवैध शराब के अड्डे पर बुधवार की देर शाम छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 25 लीटर महुआ शराब, करीब 50 किलो महुआ फल लदी छह बाइक बरामद हुई. शराब बनाने की कई भट्ठी नष्ट की गयी.

धंधेबाज कमल पहाड़िया के अलावा लालापुर भदेर के दो शराबी अजय दास व छट्ठू राय सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें तीन पुरुष व चार महिलाएं शामिल हैं. अवैध शराब के धंधे में लिप्त करीब दर्जन भर लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. कई शराबी अंधेरे व खुली जगह के कारण भागने में सफल हो गये.इस अभियान में कहलगांव के पुलिस निरीक्षक सिद्धेश्वर रजक, थाना अध्यक्ष वैद्यनाथ पाठक वैदिक, एनटीपीसी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित दो दर्जन से भी अधिक पुलिस जवान थे.

Next Article

Exit mobile version