टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल कोर्ट बनेगा, लाजपत पार्क का होगा मेंटनेंस

नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी की योजनाओं को लेकर किया स्थल निरीक्षण पेयजल की होगी व्यवस्था शौचालय भी होगा ठीक झूले पर चढ़े और उसकी मजबूती को देखा भागलपुर : नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी योजना के सीइओ श्याम बिहारी मीणा ने कार्यभार संभालते ही स्मार्ट सिटी योजना के खुद स्थल निरीक्षण किया. बुधवार शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 4:56 AM

नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी की योजनाओं को लेकर किया स्थल निरीक्षण

पेयजल की होगी व्यवस्था शौचालय भी होगा ठीक
झूले पर चढ़े और उसकी मजबूती को देखा
भागलपुर : नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी योजना के सीइओ श्याम बिहारी मीणा ने कार्यभार संभालते ही स्मार्ट सिटी योजना के खुद स्थल निरीक्षण किया. बुधवार शाम पांच बजे वह कार्यालय का काम निबटा निकल पड़े स्मार्ट सिटी में हुए कार्य का निरीक्षण करने. सबसे पहले वह लाजपत पार्क पहुंचे और सारी जानकारी ली. वह स्मार्ट सिटी योजना से लगे झूला को देखा और पूछा कि यह कब लगा है. मजबूती जानने के लिए वह झूले पर चढ़े और उसकी मजबूती को देखा.
वाई-फाई की जानकारी ली और पूछा कि यह चलता है कि नहीं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वैसे काम हो, जिससे लोगों को फायदा हो. वह शौचालय को देखा, जो काफी गंदा था. वहां टंकी लगाने की बात उन्होंने कही उन्होंने कहा कि इस जगह बच्चों के खेलने के लिए टेनिस कोर्ट, बास्केट बाल, वॉलीबॉल कोर्ट आदि बनाने और दौड़ने के लिए एक अलग से ट्रैक बनाने की जरूरत है.
12 सौ रुपये कमाते हो फव्वारा भी नहीं चलाते
नगर आयुक्त श्री मीणा ने चिल्ड्रेन पार्क का निरीक्षण किया. एकाएक उनके पार्क में आने से पार्क को चलाने वाले हैरत में पड़ गये. उन्होंने पार्क के सभी जगहों को देखा. बंद पड़े फव्वारा को देख पूछा कि हर दिन कितने का टिकट काटते हो. उन्होंने कहा कि हर दिन 12 सौ रुपये कमाते हो और फव्वारा भी नहीं चलाते हो. उन्होंने चिल्ड्रेन पार्क और लाजपत पार्क को एक साथ करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version