अपराधियों ने बरसायी गोलियां माेहल्लेवालों ने पकड़ कर पीटा
शहरवासियों ने एकबार िफर िदखायी हिम्मत भागलपुर : भागलपुर के लोगों ने अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर हिम्मत दिखायी है. जेल में बंद कुख्यात पलटू साह के चचेरे भाई ने अपने आधे दर्जन से अधिक साथियाें के साथ तिलकामांझी थाना क्षेत्र के दीना साह लेन (मुंदीचक) में बुधवार को करीब सवा नौ बजे आधा […]
शहरवासियों ने एकबार िफर िदखायी हिम्मत
भागलपुर : भागलपुर के लोगों ने अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर हिम्मत दिखायी है. जेल में बंद कुख्यात पलटू साह के चचेरे भाई ने अपने आधे दर्जन से अधिक साथियाें के साथ तिलकामांझी थाना क्षेत्र के दीना साह लेन (मुंदीचक) में बुधवार को करीब सवा नौ बजे आधा दर्जन राउंड गोलियां बरसायी. इस फायरिंग में एक मुहल्ले का केबल कारोबारी घायल हो गया. मुहल्ले के लोगों की भीड़ उमड़ी, तो अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे. लोगों ने हिम्मत दिखायी और भाग रहे एक युवक को दबोच लिया.
अपराधियों ने बरसायी…
लोगों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर मिली अपराधियों की तीन मोटरसाइकिल को भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस ने बरामद तीनों बाइक को जब्त कर लिया, जबकि मौके से तीन यूज्ड बुलेट बरामद किया. मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर ने गिरफ्तार एक अपराधी को लेकर थाने गये, जबकि घायल केबल कारोबारी का मेडिकल कराया.
किया पुलिस के हवाले, मुंदीचक की घटना
घटना स्थल से भाग रहे अपराधियों की तीन बाइक बरामद
एक अपराधी पकड़ाया, उसके अन्य साथी भागने में रहे कामयाब
केबल कारोबारी पर चलायी थी गोली
दीनानाथ साह लेन निवासी केबल कारोबारी अजय प्रकाश (47) ने बताया कि रात करीब नौ बजे मिनी मार्केट एरिया में रहने वाले पलटू साह का चचेरा भाई गोलू उर्फ अभिषेक साह अपने साथी रोशन, सूरज, सूरज निवासी मधुशाला के निकट, मनजीत सिंह राजपूत, चिंटू, सोनू, राजा, रोहित (सभी की उम्र 14 से 20 वर्ष के बीच) साथ आया और मुहल्ला स्थित संस्था के मैदान पर खेलने की जिद करने लगा.
केबल कारोबारी पर…
गोलू व उसके साथी अक्सर गांजे आदि का सेवन करते हैं, इसलिए उनको वहां से चले जाने को कहा. इसके बाद गोलू अजय को जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथियों संग वापस लौट गया. कुछ देर बाद उक्त लोग तीन बाइक पर सवार होकर संस्था स्कूल की मैदान के सामने गली में पहुंचे. मनबढ़ों को आता देख अजय प्रकाश अपने सहयोगी दो-तीन लोगों के साथ आगे बढ़े आैर लड़कों से दुबारा आने का सबब जाना चाहा. बकौल अजय, इस दौरान गोलू व उसके दो अन्य साथियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए छह से सात राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग में चली एक गोली अजय प्रकाश के बाएं कान के निचले हिस्से को छूते हुए निकल गयी.
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दाैड़े. लोगों को आता देख उक्त अपराधी बाइक छोड़ भागने लगे. इनमें से एक राेहित निवासी श्यामापुर, कटिहार को मौके से पकड़ कर धुनाई शुरू कर दी गयी. इस दौरान लोगों ने इन बदमाशों का होंडा लिवो (बीआर 10 टी 9541), हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो (बीआर 10 एम 7312) व पल्सर (बीआर 10 डब्ल्यू 0198) को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर,
तिलकामांझी थाने के एएसआइ पीएन राय, कोतवाली थाने में तैनात मो खुर्शीद समेत भारी संख्या में पुलिस पहुंची. पकड़े गये अपराधी रोहित को भीड़ ने पुलिस के हवाले कर दिया. सिटी डीएसपी ने रोहित कुमार को युवक को थाने पर पूछताछ के लिए ले गये. वहीं, घायल केबल कारोबारी विजय प्रकाश का प्राथमिक इलाज कराया. इस दौरान पुलिस ने तीन बाइक को जब्त करते हुए मौके से तीन यूज्ड बुलेट बरामद किया. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी थी.
दो नवंबर को भी लोगों ने अपराधियों को दबोचा था
मौलानाचक के रहनेवाले रहमत ने उसी मोहल्ले के कसाई से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं मिलने पर रहमत के साथी आफताब ने फायरिंग की. फायरिंग होने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये थे. रहमत को लोगों ने पकड़कर पहले जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया था.