सड़क निर्माण के लिए निगरानी समिति गठित

भागलपुर: नाथनगर चौक से सीटीएस नरगा तक निर्माण हो रहे पीसीसी सड़क का काम चालू कराने के लिए डूडा के कार्यपालक अभियंता दारोगा राम ने स्थानीय लोगों की एक निगरानी समिति का गठन किया. जियाउर रहमान के आवास पर कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, संवेदक व स्थानीय लोगों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जियाउर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

भागलपुर: नाथनगर चौक से सीटीएस नरगा तक निर्माण हो रहे पीसीसी सड़क का काम चालू कराने के लिए डूडा के कार्यपालक अभियंता दारोगा राम ने स्थानीय लोगों की एक निगरानी समिति का गठन किया.

जियाउर रहमान के आवास पर कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, संवेदक व स्थानीय लोगों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जियाउर रहमान ने की. श्री रहमान ने बताया कि संवेदक विभाष कुमार शर्मा गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण नहीं करा रहे थे. इसलिए विभाग ने उसे आवश्यक निर्देश दिया.

कार्यपालक अभियंता ने सर्व सम्मति से निर्णय किया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए उनके साथ सहायक अभियंता, कनीय अभियंता लगातार कार्य का निरीक्षण करेंगे और निगरानी समिति के सदस्यों को वस्तुस्थिति की जानकारी देंगे. निगरानी समिति में अध्यक्ष जियाउर रहमान, सदस्य अजय यादव, भवेश यादव, सिंकदर अंसारी, अशोक राय, नेजाहत अंसारी, अभय साह, ओम प्रकाश यादव को बनाया गया है.

मालूम हो इस सड़क के निर्माण में शुरू से ही विवाद हो रहा है. स्थानीय लोगों ने शाहकुंड पहाड़ का मृत पत्थर लगाये जाने को लेकर निर्माण कार्य बंद करवा दिया था. कार्यपालक अभियंता की ओर से संवेदक को घटिया निर्माण सामग्री नहीं लगाने का निर्देश दिया था. संवेदक ने खराब पत्थर को कुछ हद तक हटाया, लेकिन पुन: सोमवार को स्थानीय लोगों ने काम बंद करा दिया.

Next Article

Exit mobile version