मुंगेर के 12 बूथों पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान

मुंगेर/लखीसराय : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के 12 बूथों पर सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इस दौरान लोगों ने निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग किया. मुंगेर के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक 54 फीसदी लोगों ने वोट डाले. जमालपुर विस क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2014 6:21 AM

मुंगेर/लखीसराय : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के 12 बूथों पर सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इस दौरान लोगों ने निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग किया. मुंगेर के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक 54 फीसदी लोगों ने वोट डाले.

जमालपुर विस क्षेत्र के नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के चार बूथों पर पुनर्मतदान कराया गया. इसमें 55.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन की भारी सुरक्षा के बीच विरोजपुर, सखौल, लकड़कोला व सतघरवा के मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा.

लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों पर 54.65 फीसदी व सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर 44.18 प्रतिशत मतदान हुआ.

167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में पिपरिया प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 6 उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय वलीपुर उत्तरी भाग, मतदान केंद्र संख्या 7 उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय दक्षिणी भाग, मतदान केंद्र संख्या 15 उच्च विद्यालय रामचंद्रपुर व मतदान केंद्र 21 उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहाटपुर स्थित कसोय में वोट डाले गये. इसके अलावा 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में तीन मतदान केंद्रों बड़हिया प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 88 मध्य विद्यालय प्रतातपुर उत्तरी भाग, मतदान केंद्र संख्या 89 मध्य विद्यालय प्रतापपुर दक्षिणी भाग तथा रामगढ़ प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 232 मध्य विद्यालय गरसंडा में सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन के जवानों के अलावा जिला पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी थी. मतदाताओं के जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें मतदान के लिए जाने दिया जा रहा था. कुछ मतदान केंद्रों पर पहले एक घंटे में मतदान की गति धीमी रही. मतदान के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में मुंगेर व लखीसराय के जिलाधिकारी व एसपी निरीक्षण करते रहे.

Next Article

Exit mobile version