सन्हौला : प्रखंड क्षेत्र के अमडंडा गांव के तांती टोला में सोमवार को चूल्हे से निकली चिंगारी से 114 घर जल गये. तांती टोला की विमला देवी दिन के 10.15 बजे अपने घर में खाना बना रही थी. चिंगारी से सबसे पहले विमला देवी के घर में आग लगी.
पछुआ हवा चलने से देखते ही देखते आग पूरे टोले में फैल गयी. टोला के पूरे के पूरे 114 घर जल कर राख हो गये. ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.