चिटफंड कंपनियों के खिलाफ करें जागरूक

डीआइजी विकास वैभव भागलपुर व मुंगेर के सभी नौ एसपी के लिए जारी किया निर्देश भागलपुर : फर्जी चिटफंड, नॉन बैंकिग कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ की जा रही ठगी को लेकर पुलिस ने लाेगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है. डीआइजी विकास वैभव ने अपने जोन (भागलपुर व मुंगेर) के सभी नाै एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 5:43 AM

डीआइजी विकास वैभव भागलपुर व मुंगेर के सभी नौ एसपी के लिए जारी किया निर्देश

भागलपुर : फर्जी चिटफंड, नॉन बैंकिग कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ की जा रही ठगी को लेकर पुलिस ने लाेगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है. डीआइजी विकास वैभव ने अपने जोन (भागलपुर व मुंगेर) के सभी नाै एसपी काे पत्र लिख निर्देश दिया है. वह चिटफंड कंपनियों के प्रति लोगों को बीच जागरूकता फैलाये.
नौ नवंबर को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक को लेकर डीआइजी श्री वैभव ने भागलपुर-मुंगेर के सभी नौ जिलाें के एसपी को निर्देश दिया है कि लोगों में इस बात को लेकर जागरूकता फैलायी जाये कि वह चिटफंड, नॉन बैकिंग कंपनियों के प्रलोभन में आकर अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई को बर्बाद न हाेने दें. अगर एेसा होता है, तो इस फर्जी चिटफंड या नाॅन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ तीव्र कार्रवाई करें. नियामक पदाधिकारियों को पुलिस द्वारा की जा रही जांच में सहयोग करने का पत्र डीआइजी ने लिखा है.
फर्जी चिटफंड, नॉन बैकिंग कंपनियों में पैसे निवेश करने के बाद होने वाली परेशानियों व क्षति से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाना और उन्हें आर्थिक क्षति के प्रति जागरूक करना.
जिस थाना क्षेत्र में फर्जी चिटफंड, नॉन बैकिंग कंपनी पकड़ी जाये, वहां के जनप्रतिनिधियों को जागरूकता अभियान में शामिल करना.
जिलों के पुलिस पदाधिकारी द्वारा इस प्रकार के आर्थिक अपराध से संबंधित मामलों में ‘बिहार जमाकर्ता का संरक्षण अधिनियम 2002’ की सुसंगत धाराओं का समावेश कर प्राथमिकी दर्ज कर तुरंत अनुसंधान शुरू करना.
भागलपुर व मुंगेर रेंज के जिलों में चिटफंड, नॉन बैकिंग कंपनियों के विरुद्ध दर्ज कांडों के विवेचक द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई की समीक्षा करना. केस के विवेचक द्वारा मामले का जल्द से जल्द वर्कआउट करना.
नियामक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अनुसंधान में सहयोग का आग्रह करना.

Next Article

Exit mobile version