हादसे में दो की मौत देर रात ट्रक की चपेट में आयी बरात गाड़ी

गाड़ी पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, दो की हालत गंभीर दाउदवाट से पंचगछिया खरीक जा रही थी बरात भागलपुर : साहू परबत्ता थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार आ रहे 10 चक्का ट्रक ने बरात गाड़ी में टक्कर मार दी. घटना में दो बराती की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 5:49 AM

गाड़ी पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, दो की हालत गंभीर

दाउदवाट से पंचगछिया खरीक जा रही थी बरात
भागलपुर : साहू परबत्ता थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार आ रहे 10 चक्का ट्रक ने बरात गाड़ी में टक्कर मार दी. घटना में दो बराती की मौके पर मौत हो गयी. गाड़ी पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार मायागंज अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में दाउदबाट के पप्पू दास का पुत्र सुजीत कुमार
व अभिषेक कुमार शामिल है, जबकि सुनील दास व प्रकाश दास गंभीर रूप से घायल हो गये. अन्य लोगों काे मामूली चोट आयी हैं.
दाउदवाट के गोपाल दास ने बताया कि बेटा सुमित दास की शादी के लिए खरीक के पंचगछिया गांव जा रहे थे. गाड़ी पर लगभग एक दर्जन लोग सवार था. पुल के उस पार पेट्रोल पंप के नजदीक सामने से आ रहे एक ट्रक ने बरात गाड़ी में टक्कर मार दी. इससे गाड़ी पलटी खाकर नीचे गड्डे में गिर पड़ी. मौके पर ही दोनों बच्चे की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पंचगछिया के राेहित दास की बहन से शादी होनी थी. घटना के बाद बरात में शामिल लाेग उपचार के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचे.
बच्चे की मौत की खबर सुन कर दोनों बच्चे के परिवार के लोग देर रात मायागंज अस्पताल पहुंचे. बेटे की मौत से मां का राे-रो कर बुरा हाल था. यह मंजर देख आसपास के लोगों की आंखें नम हो गयी थी.
सड़क हादसे में युवक घायल
भागलपुर. कोतवाली चौक के समीप सड़क हादसे में गुरुवार की देर रात काजवलीचक के दीपक कुमार घायल हो गये. युवक का उपचार मायागंज अस्पताल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version