ट्रकों की टक्कर में एक की मौत, चार जख्मी
भागलपुर: नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया चौक के निकट बुधवार को दो ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक के चालक सुपौल चौघाड़ा निवासी रामदेव शर्मा की मौत हो गयी. जबकि इसी घटना में दूसरी ट्रक का चालक शेखपुरा बरमा निवासी मुरारी सिंह, खलासी बरौनी तिलरथ निवासी दिलखुश रजक, बरकुन कुमार, दिनेश ऋषिदेव घायल […]
भागलपुर: नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया चौक के निकट बुधवार को दो ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक के चालक सुपौल चौघाड़ा निवासी रामदेव शर्मा की मौत हो गयी. जबकि इसी घटना में दूसरी ट्रक का चालक शेखपुरा बरमा निवासी मुरारी सिंह, खलासी बरौनी तिलरथ निवासी दिलखुश रजक, बरकुन कुमार, दिनेश ऋषिदेव घायल हो गये. घटना की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और सभी घायलों की इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भरती कराया.
अस्पताल में खलासी दिलखुश रजक ने बताया कि हमलोग नवगछिया से मिर्जाचौकी मेटल लोड करने जा रहे थे, तभी मधेपुरा की ओर जा रहे गिटटी लोड ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. घटना की सूचना पाकर मृतक चालक रामदेव शर्मा के चाचा विशुनदेव शर्मा और भतीजा उमेश शर्मा मायागंज अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि रामदेव को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था, इलाज के दौरान इसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरे ट्रक के घायल चालक मुरारी सिंह की पत्नी लखीसराय सलौना निवासी टून्नी देवी भी मायागंज अस्पताल पहुंची थी.
उसने बताया कि हमलोगों को नवगछिया पुलिस ने सूचना दी और हमलोग यहां पहुंचे है. बताया जाता है कि घायल बरकुन कुमार की हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण उसे मायागंज से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.