युवा सम्मेलन में विरोध बरदाश्त नहीं

भागलपुर: महानगर युवा जदयू के अध्यक्ष मो शमीम रिजवी ने कहा कि नौ जून को होने वाले युवा सम्मेलन में किसी भी प्रकार का विरोध बरदाश्त नहीं किया जायेगा. पार्टी आलाकमान के फैसले का पूर्णत: समर्थन किया जायेगा एवं उन्होंने सभी युवा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह इस सम्मेलन में बढ़-चढ़ कर भाग लें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

भागलपुर: महानगर युवा जदयू के अध्यक्ष मो शमीम रिजवी ने कहा कि नौ जून को होने वाले युवा सम्मेलन में किसी भी प्रकार का विरोध बरदाश्त नहीं किया जायेगा. पार्टी आलाकमान के फैसले का पूर्णत: समर्थन किया जायेगा एवं उन्होंने सभी युवा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह इस सम्मेलन में बढ़-चढ़ कर भाग लें और इसे सफल बनाएं. वह बुधवार को महानगर युवा जदयू व जिला युवा जदयू की ओर से आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष कुंज बिहारी तिवारी ने कहा कि प्रदेश से युवा सम्मेलन को सफल बनाने का जो निर्देश हमें मिला है, उसे युवा महानगर एवं युवा जिला जदयू दोनों मिल कर सफल बनायेंगे. युवा महानगर उपाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि पार्टी आलाकमान का आदेश सर्वोपरि है. हमें ससम्मान उनके फैसले का समर्थन करना चाहिए.

उन्होंने तमाम उपस्थित कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह पार्टी हित में कार्य करें, न कि पार्टी के विरोध में. युवा जदयू के जिला अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि पार्टी के मुखिया ने उन्हें जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है. वह उनके आभारी हैं. बैठक में बादल तिवारी, सौरभ दूबे, कमल किशोर यादव, राजू कुमार शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, रणजीत, नीरज, दीपक सिंह, पप्पू करीम, दीपक उर्फ कर्नल, पंकज कुमार, कुर्बान शेख, रितेश राणा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version