अन्नपूर्णा महोत्सव 24 को होंगे विविध आयोजन
भागलपुर : कोतवाली चाैक स्थित कुपेश्वरनाथ मंदिर में 24 नवंबर को होने वाले अन्नपूर्णा महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. महोत्सव पर 24 घंटे का अखंड संकीर्तन, ज्योत, जागरण किया जायेगा. दूसरे दिन 25 नवंबर को भंडारा का आयोजन होगा. उक्त जानकारी देते हुए पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि अन्नपूर्णा महोत्सव नयी फसल आने […]
भागलपुर : कोतवाली चाैक स्थित कुपेश्वरनाथ मंदिर में 24 नवंबर को होने वाले अन्नपूर्णा महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. महोत्सव पर 24 घंटे का अखंड संकीर्तन, ज्योत, जागरण किया जायेगा. दूसरे दिन 25 नवंबर को भंडारा का आयोजन होगा. उक्त जानकारी देते हुए पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि अन्नपूर्णा महोत्सव नयी फसल आने के बाद होता है. इसमें नये धान से तैयार चावल का प्रसाद भक्तों के बीच बांटा जाता है. नये सूखे धान को महिलाएं लाल कपड़ा में, तिजौरी व भंडार में रखती हैं, ताकि इससे उनकी समृद्धि बढ़े. इसे लेकर सीए रतन संथालिया, रमण साह आदि लगे हुए हैं.