प्रेम विवाह किया तो घरवालों ने पीटा, जबरन ले जाने की कोशिश

भागलपुर : विवि थाना क्षेत्र भैरवा तालाब स्थित दुर्गा मंदिर में एक प्रेमी युगल ने शादी कर ली. इससे नाराज लड़की के परिजनों ने वहां पहुंच दोनों को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. पकड़ाया युवक गोड्डा जिला के दिग्घी गांव का निवासी है. लड़की चंदा कुमारी ने बताया कि पांच साल पूर्व से गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 5:25 AM

भागलपुर : विवि थाना क्षेत्र भैरवा तालाब स्थित दुर्गा मंदिर में एक प्रेमी युगल ने शादी कर ली. इससे नाराज लड़की के परिजनों ने वहां पहुंच दोनों को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. पकड़ाया युवक गोड्डा जिला के दिग्घी गांव का निवासी है. लड़की चंदा कुमारी ने बताया कि पांच साल पूर्व से गांव के राजेश कुमार से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. घर से भाग कर 14 नवंबर को मंदिर में शादी कर ली थी. लेकिन घर वाले इस शादी से नाराज हैं. लड़का राजेश कुमार के नाम पीरपैंती थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

शुक्रवार की रात मौसी से मिलने साहेबगंज आये थे. इसी क्रम में दोनों लोग मंदिर में बैठे थे. तभी भाई रामा शंकर भगत, पिटू भगत व प्रीतम भगत मंदिर पहुंच गये. दोनों लोगों की पिटाई करने लगे. जबरन सवारी गाड़ी पर बैठा कर घर ले जाने का प्रयास कर रहे थे. शोर मचाने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. घर वाले जान से मारने की धमकी दे रहे थे. उनलोगों से छोड़ा कर थाना में रखा है. चंदा कुमारी ने बताया कि वह शादी कर चुकी है. अपने पति के साथ रहना चाहती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version