देश में चाहते हैं परिवर्तन

सबौर में आयोजित चुनावी सभा में बोले शत्रुघ्‍न सिन्हा, सब भागलपुर : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को सबौर उच्च विद्यालय के मैदान में सिने स्टार व भाजपा नेता शत्रुघ्‍न सिन्हा ने कहा कि हम रोजगार के साथ देश में परिवर्तन चाहते हैं. उन्होंने कहा कि शोलों में चिनगारी से कमल खिले हैं, इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2014 5:16 AM

सबौर में आयोजित चुनावी सभा में बोले शत्रुघ्‍न सिन्हा, सब

भागलपुर : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को सबौर उच्च विद्यालय के मैदान में सिने स्टार व भाजपा नेता शत्रुघ्‍न सिन्हा ने कहा कि हम रोजगार के साथ देश में परिवर्तन चाहते हैं. उन्होंने कहा कि शोलों में चिनगारी से कमल खिले हैं, इस बार आप लोग देश को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.

उन्होंने कहा कि शाहनवाज मेरे भाई हैं. प्रचार समापन में जो रूप देख रहे हैं आप कहें तो हम जीत का माला पहना दें. भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सबौर की पवित्र भूमि पर वोट नहीं बल्कि आशीर्वाद मांगने आया हूं. उन्होंने लोगों से तीसरी बार लोकसभा भेजने की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत में जो मुसलमान रहते हैं उन पर बीजेपी को कोई शक नहीं है.

सूरज नंदन मेहता ने कहा कि शकुनी चौधरी का तो पहले ही सफाया हो चुका है अब दफन करने के बयान से और भी हालत खराब हो जायेगी. सभा को डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, भाजपा नेता दीपक सिंह, डॉ आशा ओझा, पूर्व विधायक फाल्गुनी यादव, दीपक वर्मा, डॉ मृणाल शेखर आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version