हुजूर! अपराधी हमें अपने ही खेत में बुआई नहीं करने देते
नवगछिया : नवगछिया थाना में रविवार को भूमि विवाद निबटारे के लिए पुलिस संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी सुधीर कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनीं. झंडापुर ओपी क्षेत्र के किसान नवनीत कुमार ने एसपी से कहा हुजूर बेलौरा बहियार में अपराधी हमें अपने ही खेतों की बोआई नहीं करने दे रहे हैं. […]
नवगछिया : नवगछिया थाना में रविवार को भूमि विवाद निबटारे के लिए पुलिस संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी सुधीर कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनीं. झंडापुर ओपी क्षेत्र के किसान नवनीत कुमार ने एसपी से कहा हुजूर बेलौरा बहियार में अपराधी हमें अपने ही खेतों की बोआई नहीं करने दे रहे हैं.
अपराधी कहते हैं कि खेत पर आओगे तो जान से हाथ धो बैठोगे. एसपी किसान को भरोसा दिलाया कि पुलिस सुरक्षा में उसके खेत की बोआई होगी और वह ही फसल भी काटेगा. किसान ने डर से अपराधियों के नाम का जिक्र आवेदन में नहीं किया है. कदवा की पारो देवी ने कहा कि अपराधी उसे घर बनाने में बाधा डाल रहे हैं.
उसके पति व बेटे की अपराधियों ने हत्या कर दी है. अपराधियों के डर से वह परिवार के साथ पास के ही गांव गंगानगर गांव में रह रही है. पिछले दिनों एसपी ने कदवा दियारा प्रवास के दौरान पारो देवी के घर जाकर खाना खाया था और उसे भयमुक्त होकर रहने को कहा था. पारो को एसपी ने आश्वासन दिया कि उसके घर का निर्माण जरूर होगा.
जिला पार्षद नंदनी सरकार ने भी अपनी समस्या सुनायी. एसपी ने उनसे कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई होगी. मौके पर रंगरा के परचाधारियों से संबंधित विवाद निबटाने के लिए एसपी ने पदाधकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. इस अवसर पर नवगछिया के एसडीओ मुकुल कुमार रंजन, नवगछिया और रंगरा के सीओ, नवगछिया और रंगरा के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे.