2018 के परीक्षा कैलेंडर बनाने का काम आज से

भागलपुर: लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने परीक्षा संबंधी तैयारी सोमवार से शुरू करेगा. वर्ष 2018 का परीक्षा कैलेंडर पहले से तैयार किया जायेगा, ताकि चुनाव की तिथि उसके हिसाब से तय हो सके. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए परीक्षा नियंत्रक और अधिकारियों की बैठक सोमवार को बुलायी है. भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 10:51 AM
भागलपुर: लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने परीक्षा संबंधी तैयारी सोमवार से शुरू करेगा. वर्ष 2018 का परीक्षा कैलेंडर पहले से तैयार किया जायेगा, ताकि चुनाव की तिथि उसके हिसाब से तय हो सके. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए परीक्षा नियंत्रक और अधिकारियों की बैठक सोमवार को बुलायी है.

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के विश्वविद्यालयों में 2018 में होनेवाली परीक्षाओं का कैलेंडर मांगा है. निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय आगामी लोकसभा चुनाव व बिहार विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए लिया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालयों से 2018 में होनेवाली परीक्षाओं का कैलेंडर उपलब्ध कराये.
संभावित कैलेंडर: टीएमबीयू में 2018 में होनेवाली परीक्षाओं का वर्तमान में संभावित कैलेंडर ही है. सत्र विलंब और परीक्षा व रिजल्ट में देर-सबेर के कारण न तो अब तक एकेडमिक कैलेंडर का अनुपालन हो सका है और न ही परीक्षा कैलेंडर जारी हो सका. उम्मीद की जा सकती है कि 2018 में अधिकतर छात्र नियमित सत्र में शामिल हो जायेंगे.
हमने अखबार में पढ़ा है कि निर्वाचन आयोग ने शिक्षा विभाग से विभिन्न विश्वविद्यालयों में 2018 में होनेवाली परीक्षाओं का कैलेंडर मांगा है. सोमवार को अधिकारियों संग बैठक कर पहले ही परीक्षा कैलेंडर तैयार कर लिया जायेगा, ताकि समय पर काम आ सके. वैसे भी परीक्षा कैलेंडर जरूरी है.
प्रो नलिनी कांत झा, कुलपति, टीएमबीयू

Next Article

Exit mobile version