इधर डंपिग यार्ड पर कमिश्नर गंभीर, कहा सड़क तय करेगी कूड़ा डंपिंग ग्राउंड का निर्माण
भागलपुर: पिछले 10 वर्षों से कूड़ा डंपिंग ग्राउंड की चल रही तलाश पर प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि वह इसे लेकर पूरी कार्ययोजना तैयार कर चुके हैं. बांका रोड पर कूड़ा डंपिंग ग्राउंड तैयार करने के लिए 10 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित कर ली गयी है. जगदीशपुर के सीओ को इस पर रिपोर्ट […]
भागलपुर: पिछले 10 वर्षों से कूड़ा डंपिंग ग्राउंड की चल रही तलाश पर प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि वह इसे लेकर पूरी कार्ययोजना तैयार कर चुके हैं. बांका रोड पर कूड़ा डंपिंग ग्राउंड तैयार करने के लिए 10 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित कर ली गयी है. जगदीशपुर के सीओ को इस पर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया था. सीओ ने रिपोर्ट सौंप दी है, लेकिन रिपोर्ट में कुछ त्रुटियां हैं.
आयुक्त ने बताया कि कूड़ा डंपिंग ग्राउंड की रिपोर्ट जब देखी, तो उस जमीन पर सड़क का उल्लेख रिपोर्ट में नहीं दिखी. जब सड़क ही नहीं होगी, तो कूड़ा लेकर कोई वाहन डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचेगा कैसे. लिहाजा पहले सड़क क्लियर करना जरूरी है. सोमवार को सीओ को अपने कार्यालय में तलब किया है और सड़क के लिए जगह क्लियर करने को कहा है. सड़क के लिए जगह क्लियर होने के बाद मापी करा लिया जायेगा. यह काम एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
मनरेगा से होगी मिट्टी भराई : आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि सड़क की सीमा चिह्नित होने के बाद उसकी मिट्टी भराई करा दी जायेगी. ग्राउंड के एक कोने में डिस्पोजल प्लांट स्थापित होगा, जो डिस्पोजेबल कूड़े को डिस्पोज करेगा. नन डिपोजेजेबल कूड़े का दूसरा उपयोग करेंगे. आयुक्त ने बताया कि शहर की दूसरी बड़ी समस्या ट्रैफिक की है. इसे दूर करने के लिए फ्लाइओवर बेहद जरूरी है. इसके निर्माण को लेकर तैयारी की जा रही है.
उठाये जायेंगे यत्र-तत्र फेंके गये कूड़े
आयुक्त ने बताया कि वह भी इस बात को महसूस करते हैं कि कूड़ा यत्र-तत्र फेंकना उचित नहीं है. जेल रोड, चंपानाला, जगदीशपुर रोड किनारे फेंके गये सारे कूड़े उठा लिये जायेंगे और उसे डंपिंग ग्राउंड में डाल दिया जायेगा. इससे शहर साफ दिखने लगेगा. डंपिंग ग्राउंड तीन माह के भीतर तैयार हो जायेगा.