एक कट्ठा जमीन बनी अंजली की हत्या की वजह
चार माह पहले मधु ने मांगी थी रंगदारी भागलपुर : इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप सोमवार की सुबह जीरोमाइल की ओर जा रही टेंपो पर सवार नर्स अंजली कुमारी की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतका के पिता ब्रह्मानंद प्रसाद सिंह ने बताया कि उनकी बेटी ने […]
चार माह पहले मधु ने मांगी थी रंगदारी
भागलपुर : इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप सोमवार की सुबह जीरोमाइल की ओर जा रही टेंपो पर सवार नर्स अंजली कुमारी की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतका के पिता ब्रह्मानंद प्रसाद सिंह ने बताया कि उनकी बेटी ने आर्य टोला में एक कट्ठा जमीन साल भर पहले खरीदी थी. करीब तीन-चार माह पहले जब ब्रह्मानंद सिंह अपने पेंशन से संबंधित एक काम के सिलसिले में कोषागार कार्यालय में गये थे, तो वहां एसडीओ कार्यालय के निकट मधु गुप्ता ने उनका हाथ पकड़ कर एक बेंच पर बैठा कर कहा था कि अपनी बेटी अंजली से बोल दो कि पांच लाख रुपये दे दे. नहीं तो उसे खरीदी गयी जमीन पर पांव तक नहीं रखने देंगे. उसे और उसके बेटे आयुष राज को जान से मरवा देगी. इस बात की जानकारी जब अंजली कुमारी को हुई तो उसने सबौर थाने में मधु गुप्ता के खिलाफ लिखित आवेदन दिया था.
राजेश गुप्ता ने कहा, पहली पत्नी ने करायी हत्या
एसएसपी कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता के जरिये एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि मृतका के पिता की तहरीर पर मधु गुप्ता व राजेश गुप्ता निवासी तिलकामांझी के खिलाफ हत्या व रंगदारी का मुकदमा दर्ज हो गया. इसके बाद राजेश गुप्ता को सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर की अगुवाई में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को दिये बयान में राजेश गुप्ता ने अंजली कुमारी की हत्या कराने के आराेप को नकारते हुए कहा कि वह नर्स की हत्या क्यों करायेगा,
जबकि उसने अंजली कुमारी की पढ़ाई से लेकर जमीन खरीदने और मकान बनवाने तक का सारा खर्चा उठाया था. पत्नी मधु गुप्ता ने ही उसकी दूसरी बीबी (नर्स अंजली कुमारी) की हत्या करायी है. राजेश ने यह भी बताया कि उसकी बीबी के पॉर्लर पर अंजली काम कर चुकी है. एसएसपी श्री कुमार ने कहा कि मृतका के डॉक्यूमेंट(इंटर के बाद के सभी प्रमाण पत्र,अंकपत्र समेत अन्य दस्तावेज) में पति के नाम के रूप में राजेश का ही नाम दर्ज है. एसएसपी श्री कुमार ने बताया कि मधु गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही मधु गुप्ता पुलिस गिरफ्त में होगी.
अंजलि कुछु बोलबो करलखौं
मायागंज में बेटी अंजलि का शव सामने पड़ा था. मां-पिता को विश्वास नहीं हो रहा था कि अब बेटी नहीं रही. वह तो यह सोचते अस्पताल पहुंची कि बेटी का इलाज हो रहा होगा. अस्पताल पहुंची, तो बेटी हमेशा के लिए पहले ही विदाई ले चुकी थी. वह आखिरी वक्त में क्या बोली, यह जानने के लिए बेचैन मां उस आदमी सुरेंद्र बाबू के पास पहुंची, जो उनकी बेटी के साथ टेंपो पर थे. सुरेंद्र बाबू के टेलीफोन करने के बाद ही अंजलि के मां-पिता खनकित्ता से अस्पताल पहुंचे थे.
उनसे पूछी…गोली मारला रो बाद अंजलि कुछु बोलबो करलखौं. सुरेंद्र बाबू बोले…गोली ते गल्ला में मारी देलकै ने. यहा लेली कुछु नै बोलै पारलै. इसके बाद वह अंजलि के बेटे (नाती) के गले से लिपटकर फफक पड़ी. उसके रोने की आवाज से हर किसी की आंखें नम हो गयी. अंजलि के पिता एक कोने में खड़े अपलक शून्य की तरफ देख रहे थे. अस्पताल की एएनएम किसी एएनएम की मौत की खबर सुन भागे पहुंची. वह अंजलि के चेहरे देख पहचानने की कोशिश कर रही थी.