profilePicture

स्कूल वैन पर गिरा सूखा पेड़ माउंट असिसि के 13 छात्र बचे

कचरे में आग लगाने के कारण सूखे पेड़ हुए खतरनाकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 5:51 AM

कचरे में आग लगाने के कारण सूखे पेड़ हुए खतरनाक

अब वार्डों में दो बजे तक सफाई करेंगे मजदूर
भागलपुर : नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को दोपहर दो बजे होगी. बैठक में शहर की मूलभूत व जनसुविधाओं को लेकर निर्णय लिये जायेंगे. प्रमुख रूप से वार्ड में सफाई मजदूरों का कार्यकाल बढ़ाने पर निर्णय होगा, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके. पहले दोपहर एक बजे तक सफाई होती थी. अब इसे एक घंटे बढ़ाकर दोपहर दो बजे कर दिया गया.
सफाई व्यवस्था पर विशेष नजर : निर्धारित प्रस्ताव में बताया कि कूड़ा-कचरा निस्तारण कार्य में लगाये गये मजदूरों की कार्य अवधि प्रात: सात से दोपहर एक बजे निर्धारित थी, जिसे संशोधित कर प्रात: आठ से तीन बजे तक कर दिया जायेगा. शहर की सफाई व्यवस्था रात्रि पाली में शुरू करने पर विचार किया जायेगा. नगर निगम में रखे सफाई संबंधी संसाधनों को आवश्यकतानुसार उपयोग करने के संबंध में चर्चा होगी.
गरीबों को शीघ्र कंबल बांटने का लिया जायेगा निर्णय : बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल बांटने का निर्णय लिया जायेगा, ताकि पिछली गलती नहीं दोहरायी जाये और गरीब कंबल से वंचित रह जाये.
जैन मंदिर के स्थायी निदान पर होगी चर्चा : कबीरपुर स्थित जैन सिद्धक्षेत्र मंदिर के सामने के रास्ते पर जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की चर्चा होगी, ताकि स्थायी निदान किया जा सके. जैन मंदिर व ललमटिया चौक पर हाइमास्ट लाइट लगाने का निर्णय होगा. पासी टोला स्थित बुधिया अस्पताल महीनों से बंद है, इसे चालू कराने पर विचार किया जायेगा. यह हॉस्पिटल भी जलजमाव से ही बंद रहता है. यहां मरीजों को आने-जाने में दिक्कत होती है.
निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक आज
कई महत्वपूर्ण मामले पर लिया जायेगा निर्णय
समय पर फॉगिंग
कराने पर होगा विचार
शहर में डेंगू व मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए समय-समय पर फॉगिंग कराने की व्यवस्था की जायेगी. शहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त क्षेत्र के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना व सात निश्चय योजना को गति प्रदान करने पर विचार किया जायेगा.
इन मामले पर होगा निर्णय : सशक्त स्थायी समिति की बैठक में जरलाही में शौचालय का निर्माण, जिला स्कूल के समीप हाइटेक शौचालय को चालू करने पर विचार होगा. चुनिहारी टोला में नगर निगम की जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने और चहारदीवारी लगाने पर विचार किया जायेगा. शहर के विभिन्न मोहल्ले में सड़क, नाली, छठ पोखर सौंदर्यीकरण, प्याऊ आदि के निर्माण पर विचार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version