पीरपैंती : प्रखंड की महेशराम पंचायत के शेरमारी बाजार निवासी स्व बालकिशुन साह उर्फ बालकिशुन गुप्ता के दो पुत्रों ने पिता की मृत्यु का अलग-अलग तिथि में अलग-अलग प्रमाण पत्र बनवाया. दोनों बेटों के बीच अदालत में संपत्ति का विवाद चल रहा है. उन्होंने पिता की मृत्यु अलग-अलग तारीख में होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर अदालत को गुमराह करने का प्रयास किया. एक पुत्र प्रदीप कुमार गुप्ता ने संपत्ति विवाद से संबंधित याचिका उच्च न्यायालय में दायर किया है.
प्रदीप ने तत्कालीन पंचायत सचिव राधा प्रसाद मंडल (अब सेवानिवृत्त) से 30 जुलाई 2001 को प्रमाणपत्र (सं 675922) निर्गत कराया, जिसमें मृत्यु की तिथि 22 जून 1994 अंकित है. बाद में उसके भाई अनिल कुमार लक्ष्मण के आवेदन पर कार्यपालक दंडाधिकारी, कहलगांव के पत्रांक 914 दि. 19 जून 2008 के आलोक में तत्कालीन पंचायत सचिव दिलीप कुमार ने 31 जुलाई 2008 को प्रमाणपत्र (संख्या 445044) निर्गत किया, जिसमें मृत्यु की तिथि 24 जून 1991 अंकित है.