सृजन घोटाला. जिला प्रशासन ने महालेखाकार को भेजा पत्र, मांगा ब्योरा

भागलपुर : सृजन घोटाले के दौरान बैंकिंग फ्रॉड के कारण हकीकत में कितने करोड़ का घाटा हुआ, इसकी जानकारी अभी तक प्रशासन के पास नहीं है. जिला प्रशासन ने महालेखाकार को सूद के साथ राजस्व घाटा बताने के लिए पत्र लिखा है. अभी तक जो महालेखाकार ने प्रशासन के अलग-अलग विभागों में पिछले दिनों ऑडिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 5:43 AM
भागलपुर : सृजन घोटाले के दौरान बैंकिंग फ्रॉड के कारण हकीकत में कितने करोड़ का घाटा हुआ, इसकी जानकारी अभी तक प्रशासन के पास नहीं है. जिला प्रशासन ने महालेखाकार को सूद के साथ राजस्व घाटा बताने के लिए पत्र लिखा है. अभी तक जो महालेखाकार ने प्रशासन के अलग-अलग विभागों में पिछले दिनों ऑडिट की थी, उसकी रिपोर्ट में संबंधित विभाग के लेखा-जोखा पर टिप्पणी की है. योजना वार आवंटन के एवज में हुए काम और वित्तीय नियम के उल्लंघन आदि पर ब्योरा दिया. मगर ऑडिट की रिपोर्ट में सृजन घोटाले में बैंक के माध्यम से भेंट चढ़ी राशि का आकलन रिपोर्ट अलग से नहीं है.
विभागों के दर्ज हुई प्राथमिकी में संभावित राशि का उल्लेख : विभाग वार कोतवाली थाना में दर्ज करायी गयी अलग-अलग प्राथमिकी में दर्शायी गयी राशि संभावित ही है. जिला स्तरीय जांच समिति ने फौरी तौर पर जांच करते हुए बैंकिंग पासबुक व संबंधित बैंक के खाता विवरणी का मिलान करके राशि निकाली थी. वित्त मामलों के एक्सपर्ट की कमी के कारण राजस्व घाटा को लेकर कोई स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आ सका था.
विभाग वार पता लगाया जायेगा वास्तविक घाटा : प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, अवैध निकासी के मामले में स्थानीय टीम ने राशि का आकलन किया था. इस राशि में कुछ जमा-निकासी का ऐसा भी मामला सामने आया, जिसमें निकासी से अधिक खाते में पैसा जमा हुआ. ऐसी स्थिति में विभाग की कितना रकम घोटाले की भेंट चढ़ी, यह मालूम करना जरूरी होगा.
डीएम के पूर्व स्टेनो प्रेम कुमार पर कोई निर्णय नहीं : डीएम के पूर्व स्टेनो प्रेम कुमार पर मंगलवार को भी कोई निर्णय नहीं हुआ है. बताया जाता है कि जिलाधिकारी स्तर पर ही उनके निलंबन मुक्ति से लेकर योगदान करने के बाद किस मुख्यालय में वह कार्य करेंगे, यह तय होगा.
कई विभागों की ऑडिट रिपोर्ट में वास्तविक घाटे का उल्लेख नहीं

Next Article

Exit mobile version