2019 तक पूरा होगा रेल दोहरीकरण कार्य
बरहरवा से कहलगांव तक हो चुका है दोहरीकरण का काम अगले साल भागलपुर तक दोहरीकरण होने की संभावना भागलपुर : भागलपुर से राजधानी चले यह सपना शहरवासियों के लिए जल्द साकार होगा. 2019 तक बड़हरवा से भागलपुर के पटरी दोहरीकरण का काम पूरा हो जायेगा. इस काम के पूरा होने के साथ इस ओर तेजी […]
बरहरवा से कहलगांव तक हो चुका है दोहरीकरण का काम
अगले साल भागलपुर तक दोहरीकरण होने की संभावना
भागलपुर : भागलपुर से राजधानी चले यह सपना शहरवासियों के लिए जल्द साकार होगा. 2019 तक बड़हरवा से भागलपुर के पटरी दोहरीकरण का काम पूरा हो जायेगा. इस काम के पूरा होने के साथ इस ओर तेजी से पहल शुरू हो जायेगी. पहले से राजधानी चलाने को लेकर कोशिशें तेज की जा रही हैं. कांग्रेस के शासनकाल के समय छह नंबर प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करने आये तत्कालीन रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि भागलपुर से राजधानी चले इसके लिए प्रयास किये जायेंगे. रेल सूत्रों की मानें तो राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन के लिए रेल दोहरीकरण का होना जरूरी है और यह काम तेजी से हो ही रहा है. चार साल पहले से बड़हरवा से दोहरीकरण का काम शुरू हुआ था. कहलगांव तक दोहरीकरण का काम हो गया है. कहलगांव रेलवे पुल टूटने के बाद यह काम और तेज होगा.
125 किमी तक होना है दोहरीकरण
बड़हरवा से भागलपुर के बीच 125 किलो मीटर तक दाेहरीकरण का काम होना है. यह काम होने के बाद ट्रेनों के लेट होने में भी कमी आयेगी. अभी अगर भागलपुर सहित अन्य स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेन रहती है, तो अन्य ट्रेनों को आउटर पर रोक लिया जाता है. नाथनगर स्टेशन से जमालपुर की ओर दोहरीकरण का काम पहले ही हो चुका है. एक रेल अधिकारी ने बताया कि इस ओर काम तेजी से हो रहा है. 2019 तक यह काम हो जायेगा.