मारपीट कर अधमरा किया, फिर गेट पर ताला जड़ हो गये फरार

मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के पटेल नगर टॉवर के पास एक लॉज में बुधवार की रात हुई वारदात भागलपुर : मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के पटेल नगर, सिकंदरपुर स्थित एक टॉवर के पास स्थित एक लॉज में रहकर एसएससी रेलवे की तैयारी कर रहे युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. दोस्तों ने उसे इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 6:44 AM

मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के पटेल नगर टॉवर के पास एक लॉज में बुधवार की रात हुई वारदात

भागलपुर : मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के पटेल नगर, सिकंदरपुर स्थित एक टॉवर के पास स्थित एक लॉज में रहकर एसएससी रेलवे की तैयारी कर रहे युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. दोस्तों ने उसे इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. भागलपुर के गोड्डा निवासी सूरज यादव (22) राजेंद्र यादव सिकंदरपुर पटेलनगर स्थित एक लॉज में रहकर एसएससी रेलवे की तैयारी करता है. मारने-पीटने वालों में एक युवक सनोद कुमार का नाम सुनने में आ रहा है. मायागंज हॉस्पिटल में सूरज के एक रिश्तेदार ने बताया कि बुधवार की रात करीब आठ बजे सूरज अपने कमरे में था.
उस दौरान उसके कमरे पर तीन-चार परिचित पहुंचे और उसे किसी बात को लेकर मारने-पीटने लगे. वह सहायता के लिए चिल्लाया, लेकिन आसपास के तीन अन्य कमरे में किसी के न होने से उसका चिल्लाना अनसुना हो गया. इस दौरान उसे तब तक मारापीटा जबतक कि वह अधमरा न हो गया. मारने-पीटने से उसके सिर, मुंह व पैर में गंभीर चोट लगी. मारने-पीटने के बाद हमलावर मेन गेट में ताला मारकर फरार हाे गये. कुछ देर बाद सूरज को होश आया, तो उसने सहायता के लिए अपने एक परिचित को फोन किया. सूचना पर मौके पर पहुंचे दोस्तों ने उसे इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल ले गये, जहां उसका इलाज हुआ. समाचार लिखे जाने तक मोजाहिदपुर पुलिस मायागंज हॉस्पिटल पहुंच मारपीट के कारणों को जानने में जुटी थी. घायल सूरज का सीटी स्कैन व एक्सरे कराने की तैयारी चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version