अब पीले कार्ड में घर की महिला होंगी मुखिया

उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जारी किया निर्देश अंत्योदय योजना के तहत कार्ड धारक को मिल रहा राशन भागलपुर : राज्य सरकार ने अंत्योदय योजना के तहत पीले कार्ड धारक की सर्वे के आधार पर जांच होगी. इस जांच में सही पाये जानेवाले कार्ड को वापस लेकर नया कार्ड मिलेगा. नये कार्ड में घर की महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 6:07 AM

उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जारी किया निर्देश

अंत्योदय योजना के तहत कार्ड धारक को मिल रहा राशन
भागलपुर : राज्य सरकार ने अंत्योदय योजना के तहत पीले कार्ड धारक की सर्वे के आधार पर जांच होगी. इस जांच में सही पाये जानेवाले कार्ड को वापस लेकर नया कार्ड मिलेगा. नये कार्ड में घर की महिला को मुखिया बनाया जायेगा. उसके नाम से बने कार्ड से सरकारी राशन मिलेगा. खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देश पर जिले में 5555 पीले कार्ड धारक के सर्वे को लेकर सभी विपणन पदाधिकारी (एमओ) को कार्ययोजना बनाने के लिये कहा है. इन सभी को एक नियत समय के तहत पीले कार्ड की सत्यता जांच की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को देना है. इस रिपोर्ट के आधार पर नये पीले कार्ड बनाने का ऑर्डर जारी होगा. नया पीला कार्ड में संबंधित परिवार की महिला सदस्य को मुखिया के रूप में अंकित किया जायेगा.
शहरी क्षेत्र में थाना व लॉज के लिये केरोसिन आवंटन
विभाग ने शहरी क्षेत्र में कार्ड धारकों को केरोसिन देना बंद कर दिया है. इस समय केरोसिन का कोटा घटाकर थाना व लॉज तक ही सीमित कर दिया गया है. ग्रामीण क्षे9 में केरोसिन का कोटा पहले की तरह है.
राशन कार्ड कंप्यूटराइज्ड होते ही डीलर को मिलेगा पीओएस मशीन
जिला स्तर पर राशन कार्ड के वेरीफिकेशन करके आयी रिपोर्ट का कंप्यूटराइजेशन हो रहा है. इस कंप्यूटराइजेशन के होते ही सभी राशन डीलर को पीओएस मशीन मिलेगा. इस पीओएस मशीन से ही राशन वितरण होगा.

Next Article

Exit mobile version