रोकिए पैसे की बर्बादी, बंद कीजिये पाइप का काम

हाजत के बाहर स्टील पाइप देख भड़के डीआरएम, कहा पहले मालदा से जमालपुर तक किया विंडो निरीक्षण, फिर किया भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण भागलपुर : भागलपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा की नजर आरपीएफ पोस्ट के बगल में बन रहे हाजत और उसके बाहर लग रहे स्टील के खंभे पर गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 6:10 AM

हाजत के बाहर स्टील पाइप देख भड़के डीआरएम, कहा

पहले मालदा से जमालपुर तक किया विंडो निरीक्षण, फिर किया भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण
भागलपुर : भागलपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा की नजर आरपीएफ पोस्ट के बगल में बन रहे हाजत और उसके बाहर लग रहे स्टील के खंभे पर गयी, तो वे भड़क गये. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजना के लिए किस तरह मंत्रालय से राशि ली जाती है पता है आपलाेगों को. उन्होंने तुरंत स्टील के खंभे के काम को बंद करने और स्टील के पाइप को हटाने को कहा. बाथरूम में दीवार पर लगे टाइल्स को देखते ही उनकी भृकुटी तन गयी.
उन्होंने आइओडब्ल्यू ओपी भगत की क्लास लगा दी और कहा कि इस तरह के काम कर क्यों पैसा बर्बाद किया जा रहा है. हाजत कोर्ट के ऊपर ही स्टेशन डायरेक्टर का कमरा और स्टेशन वीआइपी रूम के बगल में निदेशक का कमरा बनने पर चर्चा हुई इससे पहले उन्होंने मालदा से जमालपुर स्टेशन तक विंडो निरीक्षण किया. बता दें कि इसी पूर्व रेलवे के रेलवे के महाप्रबंधक इसी माह भागलपुर और जमालपुर आयेंगे.
भागलपुर में बनेगा एलएचबी कोच का मेंटेनेंस यार्ड, जल्द ही एलएचबी का तीसरा रैक आयेगा
विक्रमशिला में लगे एलएचबी कोच सहित अन्य कोच के मेंटेनेंस के लिए मालदा और लिलुआ नहीं जाना पड़ेगा. भागलपुर रेलवे स्टेशन मं ही एलएचबी कोच का मेंटेनेंस होगा. इसके लिए आधुनिक मेंटेनेंस शेड का निर्माण किया जायेगा. इसमें लगभग 30 करोड़ खर्च होंगे. पटना के किसी एजेंसी को यह काम दिया गया है. इस पर जल्द काम शुरू होगा. साहेबगंज और मुंगेर के शेड को भी आधुनिक बनाया जायेगा. विक्रमशिला एक्सप्रेस के लिए तीसरा रैक जल्द ही आयेगा.
कोहरे से ट्रेन की गति कम न हो और लेट न हो इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. कोहरा प्राकृतिक चीज है. पटरी की जांच की जा रही है. इसके लिए रात को गश्ती की जा रही है. डीआरएम के साथ मालदा के सभी पदाधिकारी के अलावा मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, यातायात निरीक्षक बीबी तिवारी, सीआइटी आरएन पासवान सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version