शूटरों तक पहुंचने को है पुलिस एएनएम नर्स हत्याकांड
भागलपुर : सोमवार की सुबह पूर्णिया की गाड़ी पकड़ने के लिए जीरोमाइल जा रही एएनएम नर्स की गोली मारकर हत्या किये जाने के 72 घंटे बाद हत्या की मुख्य सूत्रधार मानी जा रही ब्यूटी पार्लर की संचालिका मधु गुप्ता अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है. घटनास्थल के पास स्थित एक मकान पर लगे […]
भागलपुर : सोमवार की सुबह पूर्णिया की गाड़ी पकड़ने के लिए जीरोमाइल जा रही एएनएम नर्स की गोली मारकर हत्या किये जाने के 72 घंटे बाद हत्या की मुख्य सूत्रधार मानी जा रही ब्यूटी पार्लर की संचालिका मधु गुप्ता अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है. घटनास्थल के पास स्थित एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये अंजनी कुमारी के शूटरों तक पहुंचने का प्रयास विफल हो गया. पुलिस अपने नेटवर्क से शूटर तक पहुंचने को है.
सूत्रों की माने तो पुलिस ने शूटर तक पहुंचने की राह ढूंढ ली है. पुलिस के रडार पर वे आ चुके है. इसके लिए एक तरफ पुलिस जहां उनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दी है, तो वहीं मधु की तलाश में पुलिस का भटकना जारी है. एएनएम नर्स अंजनी की हत्या की मुख्य सूत्रधार की तलाश में 21 नवंबर काे आरा में तो 22 नवंबर को करीब तीन ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की,
लेकिन मधु अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगी. गौरतलब हो कि सबौर थानाक्षेत्र के खनकित्ता गांव के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह की बेटी अंजनी कुमारी (38) की शादी बांका जिले के सच्चिदानंद सिंह से हुई थी. वह पूर्णिया जिले के डगरूवा प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र में साल 2015 से बतौर एएनएम नर्स तैनात थी.
20 नवंबर की सुबह पांच बजे पूर्णिया जाने के लिए गाड़ी पकड़ने के लिए वह टेंपो में सवार होकर जीरोमाइल के लिए निकली. सुबह करीब साढ़े पांच बजे, अभी वह फतेहपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते के सामने (निकट इंजीनियर कॉलेज) के पास पहुंची ही थी कि सड़क में गड्ढा होने के कारण टेंपो की रफ्तार धीमी हुई, इस दौरान पीछे से आये दो बाइक सवार बदमाशों ने टेंपो के किनारे बैठी अंजनी कुमारी की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी.
पिता की तहरीर पर तिलकामांझी की मधु गुप्ता व उसके पति राजेश गुप्ता के खिलाफ जीरोमाइल थाने में 302 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हो गया. राजेश गुप्ता काे पोस्टमार्टम हाउस से पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था. जहां उसने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसने नहीं बल्कि उसकी पत्नी मधु ने अनिता की हत्या करायी होगी.