2020 तक हर घर को मिलेगा पानी : पीएचइडी मंत्री

शाहकुंड : सूबे के पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि वर्ष 2020 तक हर घर को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी. श्री झा शुक्रवार को शाहकुंड प्रखंड के हरपुर गांव में जलापूर्ति योजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने गांव में बनी जलमीनार को देखा और यहां से ग्रामीणों को मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 5:17 AM

शाहकुंड : सूबे के पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि वर्ष 2020 तक हर घर को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी. श्री झा शुक्रवार को शाहकुंड प्रखंड के हरपुर गांव में जलापूर्ति योजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने गांव में बनी जलमीनार को देखा और यहां से ग्रामीणों को मिलने वाले पानी का स्वाद भी चखा. मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि छह माह में ही राज्य में बदलाव दिखायी देगा. श्री झा ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू के 15 वर्ष के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार से राज्य का विकास बाधित रहा.

ग्रामीणों ने मंत्री से की मांग : जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई के लिए बोरिंग उपलब्ध कराने की मांग की. प्रमुख रीना कुमार ने खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कराने व पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की. हरपुर के ग्रामीणों ने पीएचइडी के अधूरे कार्य को पूरा करने व पानी सप्लाइ के लिए जेनरेटर की व्यवस्था कराने की मांग की. कार्यक्रम का संचालन जदयू नेता विपिन बिहारी सिंह ने किया.
मौके पर संतोष कुमार, शाहकुंड भाजपा के मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह, अरुण राय, विमल भादोरिया, लोजपा नेता पीयूष पासवान, रामविलास सिंह, वार्ड सदस्य प्रीतम कुमार, शिवेंद्र कुमार, गौरव राय, सहायक अभियंता सीके मिश्रा, कनीय अभियंता महेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे.
सुलतानगंज में मंत्री का स्वागत
पीएचइडी मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुलतानगंज के मुख्य चौक पर भव्य स्वागत किया. जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने बूके व अंगवस्त्र से उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को होने वाली परेशानी से मंत्री को अवगत कराया. मंत्री ने हरसंभव विकास का आश्वासन दिया. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, डॉ मुनिलाल गुप्ता, अरविंद कुमार चौधरी, रामायण शरण, बंटी चौधरी, रामू शर्मा, दयानंद गुप्ता, विकास कुमार, डॉ सुरेश मंडल, सुभाष पोद्दार, विजय बिंद, राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version