पीरपैंती-कहलगांव स्टेशन के बीच छह घंटे मेगा ब्लाॅक

कहलगांव : रेल दोहरीकरण को लेकर पीरपैंती-कहलगांव के बीच विभिन्न स्टेशनों (पीरपैंती, शिवनारायणपुर, विक्रमशिला व कहलगांव) पर यार्ड रिमाॅडलिंग व नन इंटरलाॅकिंग कार्य को लेकर शुक्रवार को छह घंटे सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मेगा ब्लाॅक लिया गया. इसके कारण 53037/53038 साहिबगंज-भागलपुर-साहेबगंज ट्रेन और 53412/53411 साहिबगंज-भागलपुर-साहेबगंज रद्द रही. 53042/डाउन जोगबानी सवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 5:22 AM

कहलगांव : रेल दोहरीकरण को लेकर पीरपैंती-कहलगांव के बीच विभिन्न स्टेशनों (पीरपैंती, शिवनारायणपुर, विक्रमशिला व कहलगांव) पर यार्ड रिमाॅडलिंग व नन इंटरलाॅकिंग कार्य को लेकर शुक्रवार को छह घंटे सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मेगा ब्लाॅक लिया गया. इसके कारण 53037/53038 साहिबगंज-भागलपुर-साहेबगंज ट्रेन और 53412/53411 साहिबगंज-भागलपुर-साहेबगंज रद्द रही. 53042/डाउन जोगबानी सवारी ट्रेन का रूट परिवर्तित कर आसनसोल होकर चलाया गया.

डाउन जमालपुर-साहिबगंज ट्रेन कहलगांव से अप ट्रेन बनकर वापस लौट गयी. 13236 डाउन दानापुर-इंटरसिटी भागलपुर से लौट गयी. मेगा ब्लाॅक के हटने के बाद अप में पहली ट्रेन रामपुरहाट-गया पैसेंजर 11:24 बजे के बदले पांच घंटे विलंब से शाम को कहलगांव स्टेशन पहुंची. इससे यात्रियों को काफी परेशान हुई. कई यात्रियों को सड़क मार्ग से जाना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version