पीरपैंती-कहलगांव स्टेशन के बीच छह घंटे मेगा ब्लाॅक
कहलगांव : रेल दोहरीकरण को लेकर पीरपैंती-कहलगांव के बीच विभिन्न स्टेशनों (पीरपैंती, शिवनारायणपुर, विक्रमशिला व कहलगांव) पर यार्ड रिमाॅडलिंग व नन इंटरलाॅकिंग कार्य को लेकर शुक्रवार को छह घंटे सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मेगा ब्लाॅक लिया गया. इसके कारण 53037/53038 साहिबगंज-भागलपुर-साहेबगंज ट्रेन और 53412/53411 साहिबगंज-भागलपुर-साहेबगंज रद्द रही. 53042/डाउन जोगबानी सवारी […]
कहलगांव : रेल दोहरीकरण को लेकर पीरपैंती-कहलगांव के बीच विभिन्न स्टेशनों (पीरपैंती, शिवनारायणपुर, विक्रमशिला व कहलगांव) पर यार्ड रिमाॅडलिंग व नन इंटरलाॅकिंग कार्य को लेकर शुक्रवार को छह घंटे सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मेगा ब्लाॅक लिया गया. इसके कारण 53037/53038 साहिबगंज-भागलपुर-साहेबगंज ट्रेन और 53412/53411 साहिबगंज-भागलपुर-साहेबगंज रद्द रही. 53042/डाउन जोगबानी सवारी ट्रेन का रूट परिवर्तित कर आसनसोल होकर चलाया गया.
डाउन जमालपुर-साहिबगंज ट्रेन कहलगांव से अप ट्रेन बनकर वापस लौट गयी. 13236 डाउन दानापुर-इंटरसिटी भागलपुर से लौट गयी. मेगा ब्लाॅक के हटने के बाद अप में पहली ट्रेन रामपुरहाट-गया पैसेंजर 11:24 बजे के बदले पांच घंटे विलंब से शाम को कहलगांव स्टेशन पहुंची. इससे यात्रियों को काफी परेशान हुई. कई यात्रियों को सड़क मार्ग से जाना पड़ा.