28 से 17 दिसंबर तक पांच सवारी गाड़ियां रहेंगी रद्द कई के बदले रूट

यार्ड रिमॉडलिंग, प्री-नान इंटरलॉकिंग और नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर हुआ बदलाव भागलपुर : यार्ड रिमोडलिंग, प्री-नान इंटरलॉकिंग और नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 28 नवंबर से 17 दिसंबर तक ट्रेनों के परिचालन को लेकर रूट में बदलाव किया गया है. कार्य को लेकर पांच पैसेंजर ट्रेनें 20 दिनों तक रद्द रहेगी. ब्रह्मपुत्र मेल, गुवाहाटी-एलटीटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 5:23 AM

यार्ड रिमॉडलिंग, प्री-नान इंटरलॉकिंग और नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर हुआ बदलाव

भागलपुर : यार्ड रिमोडलिंग, प्री-नान इंटरलॉकिंग और नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 28 नवंबर से 17 दिसंबर तक ट्रेनों के परिचालन को लेकर रूट में बदलाव किया गया है. कार्य को लेकर पांच पैसेंजर ट्रेनें 20 दिनों तक रद्द रहेगी. ब्रह्मपुत्र मेल, गुवाहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस, हावड़ा-गया सहित 11 ट्रेनें भागलपुर-जमालपुर न होकर बरौनी-कटहिार और आसनसोल-किऊल के रास्ते जायेगी. दानापुर-साहिबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अप और डाउन में भागलपुर से ही खुलेगी.
पीरपैंती से कहलगांव तक दोहरीकरण का काम लगभग पूरा होने को है. इसी को लेकर प्री-नन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है. इसी को लेकर मालदा मंडल ने कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है. 53037/38 साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर, 53403 रामपुरहाट-गया सवारी गाड़ी, 53408 गया-जमालपुर सवारी गाड़ी रद्द रहेगी. अप ब्रह्मपुत्र मेल 26 से 15 दिसंबर तक बरौनी-कटिहार होकर चलेगी. 15648 अप गुवाहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस 28 से 12 दिसंबर तक बरौनी-कटिहार होकर जायेगी.
53041-42 हावड़ा-जयनगर सवारी गाड़ी आसनसोल-किऊल होकर, 13023 अप हावड़ा-गया 27 से 16 दिसंबर और 13024 गया-हवड़ा-एक्सप्रेस 28 से 17 दिसंबर तक आसनसोल-किऊल होकर जायेगी. 13133-34 सियालदह-वाराणसी 27 नवंबर से 16 दिसंबर और 28 से 17 दिसंबर तक आसनसोल-किऊल होकर जायेगी. सियालदह-आनदं विहार एक्सप्रेस का परिचालन आसनसोल-किऊल के रास्ते होगा. 53043/44 हावड़ा-राजगीर पैसेंजर आसनसोल-किऊल होकर चलेगी, वही 14003 मालदा-नयी दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक दो बजे दिन में मालदा से खुलेगी. इसी तरह 13429 मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक दो बजे दिन में खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version