नवगछिया : हरिजन टोले के घर में घुस कर सोते समय कुल्हाड़ी से किया वार, तीन लोगों की मौत, एक घायल

भागलपुर : जिले के नवगछिया अनुमंडल के झंडापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बीती रात तीन लोगों की हत्या कर दी गयी, जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, नवगछिया अनुमंडल के झंडापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के हरिजन टोला के एक घर में घुस कर अज्ञात अपराधियों ने बीती देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 11:36 AM

भागलपुर : जिले के नवगछिया अनुमंडल के झंडापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बीती रात तीन लोगों की हत्या कर दी गयी, जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, नवगछिया अनुमंडल के झंडापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के हरिजन टोला के एक घर में घुस कर अज्ञात अपराधियों ने बीती देर रात एक ही परिवार के चार सदस्यों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर एक किशोर सहित तीन लोगों की हत्या कर दी, जबकि एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़ित उस समय सो रहे थे.

नवगछिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी मुकुल रंजन ने रविवार को बताया कि मृतकों में गायत्री राम उर्फ कनिक राम (55), उनकी पत्नी मीना देवी (48) और उनके बेटे छोटू कुमार (12) शामिल हैं. गायत्री राम और मीना देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि छोटू कुमार ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हमले में गायत्री राम की बेटी बिंदी कुमारी (18) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. रंजन ने बताया कि घटना के कारण का फिलहाल पता नहीं चला है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version