गैंगरेप मामला: आरोपित मनीष का साला राजीव गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल, पीड़िता को मायागंज हॉस्पिटल से छुट्टी

भागलपुर : 19 नवंबर की रात में आदमपुर थानाक्षेत्र के हनुमाननगर स्थित मां भगवती अपार्टमेेंट में इंटर की छात्रा दुष्कर्म पीड़िता को शनिवार को मायागंज हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गयी. मायागंज हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के पेइंग वार्ड में भर्ती पीड़िता का शनिवार की सुबह महिला चिकित्सकों ने रूटीन जांच की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 2:22 PM
भागलपुर : 19 नवंबर की रात में आदमपुर थानाक्षेत्र के हनुमाननगर स्थित मां भगवती अपार्टमेेंट में इंटर की छात्रा दुष्कर्म पीड़िता को शनिवार को मायागंज हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गयी. मायागंज हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के पेइंग वार्ड में भर्ती पीड़िता का शनिवार की सुबह महिला चिकित्सकों ने रूटीन जांच की. जांच एवं पूर्व के रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने पाया कि पीड़िता पूरी तरह से स्वस्थ है. डॉक्टरों ने पीड़िता को मायागंज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने की संस्तुति कर दी. शनिवार की शाम को महिला थानेदार स्वयंप्रभा आयी और पीड़िता को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराया.

इधर, युवती से गैंगरेप के आरोपित मनीष कुमार का साला राजीव कुमार सिंह को पुलिस ने द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में शनिवार को पेश किया. कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. बता दें कि कोर्ट ने आरोपित मनीष कुमार व सन्नी के खिलाफ पहले ही वारंट जारी कर रखा है.
मनीष का साला गया जेल. शहर के मनाली चौक स्थित घूरन पीर बाबा के पास से गिरफ्तार मनीष के साले राजीव को जाेगसर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. राजीव को घटना के बाद अभियुक्त मनीष से लगातार टच में रहने व उस तक सूचना पहुंचाने के मामले में आरोप था. पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकारा भी था कि वह व्हाट्सअप व कॉल के जरिये मनीष तक अहम सूचनाएं पहुंचाता था.
ट्रेस हो रहा लोकेशन, फिर भी पुलिस से दूर अभियुक्त
फरार चल रहे गैंगरेप के अभियुक्त मनीष उर्फ अविनाश व सन्नी सिंह घटना के छठे दिन तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं. पुलिस दोनों के लोकेशन को लगातार ट्रेस कर रही है. अब तक पुलिस ने दोनों से जुड़े करीब दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. इसके लिए तीन टीम भी बनायी गयी है, जो भागलपुर शहर, रंगरा, नवगछिया, पूर्णिया, पटना समेत आधा दर्जन शहरों में छापेमारी कर रही है, लेकिन दोनों अभियुक्तों के लगातार ठिकाना बदलने से वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं.
कुर्की के लिए आदमपुर पुलिस ने किया कोर्ट में प्रे
गैंगरेप के आरोपित अविनाश उर्फ मनीष व सन्नी सिंह की गिरफ्तारी न होने के बाद जोगसर पुलिस ने दोनों के घरों की कुर्की करने का निर्णय लिया. इस के तहत जोगसर पुलिस ने शनिवार को एडीजे प्रथम शिवानंद मिश्र की कोर्ट में कुर्की के लिए प्रे किया.
हॉस्पिटल प्रशासन ने पीड़िता को बाहर से दवा मंगाकर दिया बोले पीड़िता के पिता, गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगी राज्य महिला आयोग से शिकायत पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी को अब वह घर ले जायेंगे, लेकिन बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई की आगे चलती रहेगी. पिता ने बताया कि अगर पुलिस ने जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया, तो इसकी शिकायत राज्य महिला आयोग से करेंगे. फिर भी बात नहीं बनी तो सूबे के मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे, लेकिन न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी.
पलामू से मिलने आयेगा झारखंड प्रजापति महासंघ
झारखंड माटी कला बोर्ड सदस्य, झारखंड सरकार सह झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ पलामू के जिला इकाई अध्यक्ष अविनाश देव ने बिहार राज्य के भागलपुर में प्रजापति समाज की बेटी के साथ हुए गैंपरेप पर रोष प्रकट किया है. उन्होंने शनिवार को मेदिनीनगर स्थित आवास पर झारखंड प्रजापति महासंघ पलामू इकाई के बैनर तले मीटिंग के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी की. उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता को शीघ्र न्याय नहीं मिला तो झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ के तमाम सदस्य बिहार में जाकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि महासंघ की सहानुभूति पीड़ित परिवार के साथ है और महासंघ यहां से उनके पास एक शिष्टमंडल भेजेगा, ताकि संगठन घटना से पूरी तरह से अवगत हो सके.

Next Article

Exit mobile version