संस्थान के दफ्तर व घर पर छापा, मालकिन फरार
भागलपुर: तिलकामांझी पुलिस ने शनिवार को नियॉस कारपोरेशन नाम से एजुकेशनल कंसलटेंसी के दफ्तर व घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को संस्थान की मालकिन नहीं मिली. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ खोजबीन तेज कर दी है. कई टीमों को विभिन्न जगहों पर भेजा गया. पीड़ित जीरोमाइल के डॉ ब्रजेश कुमार की पत्नी सुभद्रा […]
कई टीमों को विभिन्न जगहों पर भेजा गया. पीड़ित जीरोमाइल के डॉ ब्रजेश कुमार की पत्नी सुभद्रा कुमारी, एलआइसी कॉलोनी के युगल किशोर युगल तथा सारण के बनियापुर के अरविंद कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर एजुकेशनल कंसलटेंसी द्वारा लाखों रुपये लेने का आरोप लगाया. मेडिकल एडमिशन नहीं होने पर रुपया लौटाने की बात पर संस्थान के सभी मुकर गये.
डॉ ब्रजेश कुमार की पत्नी सुभद्रा कुमारी ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 25 हजार रुपये तथा 18 अगस्त को तीन लाख रुपये नकद व पांच लाख रुपये का चेक पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल के नाम से दिया था. एलआइसी कॉलोनी के युगल किशोर युगल ने 18 अगस्त को तीन लाख रुपये एडवांस तथा पांच-पांच लाख के दो चेक यूको बैंक का दोनों मेडिकल कॉलेज के नाम से दिया. सारण के बनियापुर के अरविंद कुमार सिंह ने दो लाख रुपये तथा पांच-पांच लाख का चेक पीएनबी बनियापुर का पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, एलएन मेडिकल कॉलेज व जेके हॉस्पिटल के नाम से दिया था.