दुकानदारों ने किया विरोध, लिखित आश्वासन पर छोड़ा
लोहापट्टी स्थित मछली बाजार गोदाम की छत से 59 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, तीन संदिग्ध पकड़ाये भागलपुर : मछली कारोबार की आड़ में अवैध शराब का धंधा चल रहा था. बीते तीन माह के अंदर कोतवाली थाना क्षेत्र के लाेहापट्टी स्थित मछली पट्टी से तीसरी बार अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने छापेमारी के […]
लोहापट्टी स्थित मछली बाजार गोदाम की छत से 59 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, तीन संदिग्ध पकड़ाये
भागलपुर : मछली कारोबार की आड़ में अवैध शराब का धंधा चल रहा था. बीते तीन माह के अंदर कोतवाली थाना क्षेत्र के लाेहापट्टी स्थित मछली पट्टी से तीसरी बार अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने छापेमारी के दाैरान मछली पट्टी स्थित श्याम लाल साह के गोदाम की छत पर शराब बरामद किया. इस मामले में दो संदिग्ध को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. बाद में मछली कारोबारियों की निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने शराब के धंधे में लिप्त एक मछली कारोबारी के बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि लोहा पट्टी के समीप स्थित मछली पट्टी स्थित एक गोदाम की छत पर शराब रखी है. छापेमारी में पुलिस को 375 एमएल का ब्लेंडर स्प्राइड 24 बोतल, राॅयल स्टैग का 375 एमएल की 23 बोतल व रॉयल स्टैग 750 एमएल की 12 बोतल शराब बरामद किया गया. इस मामले में राजेश साह व अमित साह को गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली थाने ले गयी. राजेश साह व अमित साह की काेतवाली पुलिस द्वारा की गयी गिरफ्तारी के विरोध में मछली पट्टी के दर्जनों मछली कारोबारी कोतवाली थाने पहुंच गये. यहां पर कारोबारियों ने गिरफ्तार राजेश व अमित को निर्दोष होने के दावा करते हुए दारू के असली कारोबारी का नाम जरिये आवेदन पत्र बताया.
इसके बाद हरकत में आयी काेतवाली पुलिस ने गौतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किये राजेश व अमित साह को अभी हाजत में रखा गया है. जबकि बाद में गौतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जायेगा.