एसएम कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़खानी लगाया अपहरण का आरोप, मामला दर्ज

शोर मचाने पर लोग जुटे तो भाग खड़े हुए आरोपित छात्रा को एक वर्ष से परेशान कर रहा था युवक भागलपुर : एसएम कॉलेज के इंटर की छात्रा के साथ उसके हॉस्टल के समीप तीन छात्रों द्वारा हाथ पकड़ कर छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा की मानें तो मनचलों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 4:01 AM

शोर मचाने पर लोग जुटे तो भाग खड़े हुए आरोपित

छात्रा को एक वर्ष से परेशान कर रहा था युवक
भागलपुर : एसएम कॉलेज के इंटर की छात्रा के साथ उसके हॉस्टल के समीप तीन छात्रों द्वारा हाथ पकड़ कर छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा की मानें तो मनचलों ने उसके अपहरण का प्रयास किया, लेकिन लोगों के हस्तक्षेप के बाद तीनों मौके से फरार हो गये. छात्रा ने जोगसर टीओपी में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के लिए जुट गयी है. पुलिस को दिए आवेदन पत्र में कहा है कि पिछले एक साल से कल्याणपुर निवासी विनोद साह का पुत्र निशांत उसे परेशान कर रहा था. इस बाबत गांव में पंचायत भी हुई थी, जहां भरे पंचायत में निशांत व उसके माता-पिता ने माफी मांगी थी
. छात्रा के अनुसार, पिछले पांच माह से वह एसएम कॉलेज रोड स्थित मनाली के पास वह पढ़ने जाती थी. कोयला घाट के समीप अपने हॉस्टल जाने के दौरान निशांत अपने दो अन्य साथियों के साथ बुरी नीयत से उसे छेड़ता था. यहां तक उसे मोबाइल पर गंदी गालियां देते हुए अपहरण की धमकी देता था. छात्रा ने कहा है कि निशांत द्वारा तंग किये जाने के कारण ही उसने अपने मोबाइल का सिम कार्ड तक तोड़ दिया. बीते दिन हॉस्टल के समीप निशांत ने उसका हाथ पकड़ कर अपहरण की कोशिश की. मोबाइल छीन कर उसमें लगा मेमोरी कार्ड निकाल लिया. चिल्लाने पर लोग जुटे तो वह भाग खड़ा हुआ. छात्रा ने आरोप लगाया है कि निशांत ने उसकी सोने की चेन छीन ली है. इस बाबत जोगसर ओपी के थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि छात्रा के आवेदन पत्र के आधार पर आरोपितों के खिलाफ धारा 354 बी आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की पड़ताल जारी है.

Next Article

Exit mobile version