पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे मछली कारोबारी

छापेमारी. मछली बाजार से फिर मिली शराब एसपी सिटी की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने मछली पट्टी से शराब बरामद किया भागलपुर : कोतवाली थानाक्षेत्र के मिनी मार्केट स्थित मछली मंडी के कारोबारी कोतवाली पुलिस के खिलाफ मंगलवार को दोपहर में सड़क पर उतर गये. पकड़े गये दो मछली कारोबारियों को रिहा करने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 5:30 AM

छापेमारी. मछली बाजार से फिर मिली शराब

एसपी सिटी की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने मछली पट्टी से शराब बरामद किया

भागलपुर : कोतवाली थानाक्षेत्र के मिनी मार्केट स्थित मछली मंडी के कारोबारी कोतवाली पुलिस के खिलाफ मंगलवार को दोपहर में सड़क पर उतर गये. पकड़े गये दो मछली कारोबारियों को रिहा करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन-हंगामा किया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जब मंगलवार को भी मछली मंडी स्थित दाे साल से बंद पड़े एक दुकान की छत से तीन बोरे में रखे 49 बोतल अंग्रेजी व 250 पाउच देशी शराब बरामद किया तो व्यापारी आैर उग्र हो गये.

कोतवाली पुलिस जब पहुंची तो दुकानदारों ने पुलिस के सामने ही हंगामा करना शुरू कर दिया. मछली पट्टी पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज सिंह ने आक्रोशित मछली कारोबारियों को समझाने की कोशिश की कि किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जायेगा पर वे मानने को तैयार नहीं हो रहे थे. उसके बाद सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर वहां पहुंचे और दुकानदारों को आश्वासन दिया कि दोनों निर्दोष दुकान क्रमश: अमित साह व राजू साह को जेल नहीं भेजा जायेगा. तब जाकर वे शांत हुए और दुकानें खुलीं. इसके बाद सोमवार को पकड़े गये मछली कारोबारी अमित साह और राजू साह को मंगलवार की दोपहर में कोतवाली पुलिस ने छोड़ दिया जबकि शराब के साथ पकड़े गये गौतम सिंह को जेल भेज दिया गया.

पुलिस की मिलीभगत से शराब का कारोबार किये जाने का लगाया आरोप

मछली पट्टी में मौजूद दुकानदारों ने मंगलवार को हंगामा करते हुए पुलिस की मिलीभगत से शराब के अवैध कारोबार होने की बात कही. वे पुलिस पर सोमवार को ठीक से छापेमारी नहीं करने का आरोप लगा रहे थे. दुकानदारों ने यह भी बताया कि मंगलवार की सुबह बंद पड़ी दुकान की छत पर विदेशी व देशी शराब पाये जाने की सूचना दी गयी बावजूद कोतवाली पुलिस मौके पर देर से पहुंची.

Next Article

Exit mobile version