सृजन का बहाना बना नहीं रोकें योजनाओं का भुगतान

काम की उपलब्धता पर नहीं मिला पैसा, तो ठेकेदार ने की मुख्य सचिव से शिकायत भागलपुर : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि भागलपुर में सड़क निर्माण को लेकर कई कार्यों की उपलब्धता के बाद भी ठेकेदार का भुगतान रुका हुआ है. सृजन का बहाना बनाकर भुगतान को लेकर बिल नहीं रोकें. अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 5:33 AM

काम की उपलब्धता पर नहीं मिला पैसा, तो ठेकेदार ने की मुख्य सचिव से शिकायत

भागलपुर : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि भागलपुर में सड़क निर्माण को लेकर कई कार्यों की उपलब्धता के बाद भी ठेकेदार का भुगतान रुका हुआ है. सृजन का बहाना बनाकर भुगतान को लेकर बिल नहीं रोकें. अगर लेन-देन रुक जायेगा तो विकास कार्य ठप हो जायेगा. बिल का भुगतान करते हुए नये सिरे से
सृजन का बहाना…
विकास कार्य को करवायें. वे मंगलवार को योजनाओं को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे. दरअसल सड़क के अलावा कृषि के भी कई बिल ट्रेजरी में रुक हुए हैं. इस बारे में संबंधित विभाग के प्रधान सचिव के पास ठेकेदार की शिकायत पहुंची थी. बिल के रुकने से ठेकेदार ने भी काम की रफ्तार धीमी कर दी थी. समीक्षा में कहा गया कि कल्याण, जिला परिषद व नजारत का काम प्रभावित है. इन विभाग का बिल भी ट्रेजरी से पास नहीं किया जा रहा है.
कोषागार से निकासी की समस्या की जांच को आयेंगी प्रधान सचिव
पटना. भागलपुर में सृजन घोटाला उजागर होने के बाद वहां की ट्रेजरी से सरकारी रुपये की निकासी नहीं हो रही है. इससे सरकारी कार्यालयों में फंड की समस्या हो गयी है. इस समस्या को लेकर राज्य सरकार को भागलपुर जिले ने 18 से ज्यादा चिट्ठी लिखी है. इसके मद्देनजर सीएस ने वित्त विभाग की
कोषागार से निकासी…
प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी को कहा कि वह स्वयं अपनी टीम के साथ भागलपुर चली जायें और वहां की समस्या का जायजा लेकर इसे जल्द से जल्द दूर करें. प्रधान सचिव स्वयं जाकर स्थिति का जायजा लेंगी और पूरी स्थित से अवगत होंगी.

Next Article

Exit mobile version