वार्ड सदस्य ने जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, घायल

गंभीर अवस्था में घायल को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या तीन के सदस्य अमर कुमार साह ने बुधवार देर शाम मिर्जापुर के रंगलाल साह पर गोली चला दी. गोली उनके कमर के नीचे लगी. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. बेहोश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 5:46 AM

गंभीर अवस्था में घायल को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या तीन के सदस्य अमर कुमार साह ने बुधवार देर शाम मिर्जापुर के रंगलाल साह पर गोली चला दी. गोली उनके कमर के नीचे लगी. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. बेहोश होकर सड़क पर गिर गये. घटना बहबलपुर भीमकित्ता रोड की है. गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के लोगो मे दशहत पैदा हो गया. लोग अपने घर से नहीं निकल रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष नसीम खान मौके पर पहुंचे
. थानेदार ने घायल रंगलाल साह को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. घायल रंगालाल ने पुलिस को बताया कि वार्ड सदस्य अमर साह से उनका जमीन व रास्ते को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा है. अमर ने अपनी जमीन पर घर बना लिया है और रंगालाल के जमीन में रास्ता निकालना चाह रहा है. इसका विरोध रंगालाल ने किया.
इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका है. बुधवार को अमर साह ने घर लौटने के क्रम मे गोली मार दी. गोली चलाने के बाद अमर बाइक से भाग निकला. घटना के वक्त उसके साथ एक व्यक्ति और था जिसे रंगालाल नही पहचान पाया. स्थानीय लोग कुछ भी बताने में परहेज कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वार्ड सदस्य अमर ने आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि निजी दुश्मनी को लेकर उसे रंगलाल साह झूठे आरोप में फंसा रहा है.
इस बाबत थानाप्रभारी नसीम खान ने बताया कि घटना का कारण रास्ता विवाद है. रंगालाल का इलाज किया जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version