सुलतानगंज : सुलतानगंज में नाबालिग गर्भवती को पिता व पड़ोसी द्वारा मिल कर श्मशान घाट किनारे अधमरा कर फेंक दिये जाने के बाद इस मामले में अंगद दास व बाबू लाल दास को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया था. गुरुवार को विधि व्यवस्था डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने घटना की जांच-पड़ताल करते हुए नाबालिग गर्भवती से पूछताछ की. लड़की ने बताया कि यूपी में गुलशन दास के साथ एक साल पूर्व शादी हुई थी. पति छोड़ दिया था. दबंग ने हवस का शिकार बनाया.
पांच-छह माह का गर्भ था. लड़की के अनुसार परिजनों ने डॉक्टर से दिखाने के बहाने सुलतानगंज लाया. रात में श्मशान घाट के किनारे जान मारने के नीयत से मुझे अधमरा कर छोड़ दिया. अचेतावस्था के बाद होश आने पर सुबह सारी घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने रेफरल अस्पताल में इलाज कराने के बाद पूरे मामले की छानबीन की. लड़की की दादी ने घटना को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया. मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही एक आरोपी बाबूलाल दास को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापामारी कर रही है. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भागलपुर भेजा गया है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एस के सिंह ने बताया कि लड़की के पिता को भी जल्द हिरासत में ले लिया जायेगा. छापेमारी जारी है.