ठगी के आरोपित की तलाश में पहुंची भोपाल पुलिस
भोपाल में लॉटरी के नाम पर 25 लोगों से की गयी है 20 लाख की ठगी आदमपुर स्थित बैंक कॉलोनी का रहनेवाला है आरोपित चंदन नाथनगर : साइब अपराधियों की खोज में भोपाल की साइबर सेल की पुलिस टीम नाथनगर में डेरा डाले हुई है. 26 नवंबर से ही थाना क्षेत्र के दियारा इलाकों मे […]
भोपाल में लॉटरी के नाम पर 25 लोगों से की गयी है 20 लाख की ठगी
आदमपुर स्थित बैंक कॉलोनी का रहनेवाला है आरोपित चंदन
नाथनगर : साइब अपराधियों की खोज में भोपाल की साइबर सेल की पुलिस टीम नाथनगर में डेरा डाले हुई है. 26 नवंबर से ही थाना क्षेत्र के दियारा इलाकों मे पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. इसको लेकर रत्तीपुर बैरिया, अजमेरीपुर, चंपानगर सहित शहर के विभिन्न इलाकों में अपराधियों के छिपे होने की आशंका पर पुलिस दबिश दे रही है. अपराधियों की पहचान आदमपुर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी के रामाशीष सिंह के बेटे चंदन कुमार के रूप में हुई है. भोपाल पुलिस ने बताया कि आदमपुर के चंदन नाम के लड़के ने तकरीबन 25 लोगों से अधिक लोगों को मोबाइल फ़ोन से भोपाल में लॉटरी के नाम पर ठगी की और अपने बैंक खाते में तकरीबन 20 लाख से अधिक रुपये ट्रांसफर कराया है. साइबर सेल में सभी पीड़ितों ने मोबाइल नंबर से ठगी करने का मामला दर्ज कराया है.
भोपाल के बैंक खाता से भागलपुर जिले में पैसा ट्रांसफर हुआ है. जिस सिम से पैसे की ठगी की गयी है, वह चंपानगर के रहमान टेलिकॉम से ली गयी है. भोपाल पुलिस सीधे नाथनगर थाना पहुंच गई और अतिरिक्त पुलिस बल को लेकर सीधे रहमान टेलीककॉम पहुंच कर दुकान मालिक का नाम पूछा तो नाथनगर अजमेरीपुर कुम्हारटोली के उमेश महलदार की पत्नी संजू देवी का नाम पाया गया. इसके बाद पुलिस ने महिला कांस्टेबल को लेकर संजू देवी को एयरसेल की कंपनी से लॉटरी देने की बात कह कर मुख्य आरोपित चंदन कुमार को बुलाने को कहा और अपना मोबाइल नंबर महिला को दे दिया. महिला ने दो घंटे का समय भोपाल पुलिस से मांगा. हालांकि देर रात तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पायी.