इधर नगर िनगम भी कंबल खरीद पर सुस्त
भागलपुर : इस बार भी लग रहा है कि निगम सर्द रात बीत जाने के बाद वार्ड के गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण करेगा. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कंबल खरीद का निर्णय लिया गया था, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी निगम कंबल की खरीद को लेकर कोई ठोस […]
भागलपुर : इस बार भी लग रहा है कि निगम सर्द रात बीत जाने के बाद वार्ड के गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण करेगा. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कंबल खरीद का निर्णय लिया गया था, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी निगम कंबल की खरीद को लेकर कोई ठोस पहल नहीं कर पाया है. इसको लेकर निगम द्वारा कोई सुगबुगाहट भी नहीं है.