सप्लाई पानी को ले हंगामा
पंप ऑपरेटर बदलने व व्यवस्था सुधारने के िलए दिया सात दिन का समय भागलपुर : शहर में पैन इंडिया एजेंसी द्वारा सप्लाई का पानी छह माह से नियमित नहीं मिलने को लेकर गुरुवार की सुबह को वार्ड 32 के हटिया रोड के दर्जनों घरों के लोगों ने सड़क जाम और हंगामा किया. आक्रोशित लोग सड़क […]
पंप ऑपरेटर बदलने व व्यवस्था सुधारने के िलए दिया सात दिन का समय
भागलपुर : शहर में पैन इंडिया एजेंसी द्वारा सप्लाई का पानी छह माह से नियमित नहीं मिलने को लेकर गुरुवार की सुबह को वार्ड 32 के हटिया रोड के दर्जनों घरों के लोगों ने सड़क जाम और हंगामा किया. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर कर निगम और सप्लाई एजेंसी के खिलाफ नारे लगाने लगे और हर दिन नल में सप्लाई के पानी को नियमित देने की मांग करने लगे. ये लोग वहां के पंप ऑपरेटर के तबादला की भी मांग कर रहे थे. इसको लेकर लाेगों ने पार्षद से शिकायत की और विरोध जताते हुए कहा कि सात िदनों में समाधान नहीं किया गया तो तिलकामांझी चौक पर सामूहिक आत्मदाह करेंगे.
पार्षद प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह का भी विरोध किया. पानी को लेकर सड़क जाम करने की खबर पाते ही पार्षद भी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों के साथ मिल कर निगम और पैन इंडिया एजेंसी का विरोध किया गया. इसी को लेकर पार्षद ने 24 अक्तूबर को इस बारे मे पत्र लिख कर सारी बातों से अवगत कराया था. लेकिन अभी तक इसमें सुधार नहीं हुआ. पार्षद को 169 लोगों का लिखित आवेदन भी विरोध करने वालों ने दिया. पार्षद ने कहा कि पत्र देने के बाद इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है.
सप्लाई का पानी समय पर नहीं मिलने पर वार्ड 32 के लोगों ने किया विरोध, पार्षद को दिया आवेदन
तिलकामांझी हटिया रोड के आक्रोशित दर्जनाें लोगों ने पंप आॅपरेटर का तबादला कराने को लेकर पार्षद को दिया आवेदन
रोज हो रही किचकिच, धक्का मुक्की, बस की छत पर सफर
एक ओर शादी की मारामारी, दूसरी ओर मेगा ब्लॉक का संकट
लगन बाजार फीका, 80 प्रतिशत कारोबार हुआ प्रभावित
कर्मचारियों, विद्यार्थियों को हो रही है दिक्कत, शैक्षणिक संस्थानों पर असर
नहीं शामिल हो पा रहे शादी में, कहा रहे हैं अबकी बेर माफ कै द, अगला बेर जरूर अइब्भौं
लगन के इस मौसम में रेलवे का मेगा ब्लॉक लोगों को भारी पड़ रहा है. मेगा ब्लॉक रहने से जहां लोग बस व ऑटो से यात्रा करने को मजबूर हैं वहीं लगन के कारण छोटी गाड़ियों की बुकिंग बढ़ने से लोगों को यात्रा में अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. नजदीक के लोग तो किसी तरह मैनेज कर शादी विवाह में शामिल हो रहे हैं, लेकिन दूर के लोग तो सीधे आने के नाम पर माफी मांग ले रहे हैं. ट्रेनों में यात्रा के लिए मारामारी की स्थिति बनी है. सीट के लिए यात्री आपस में झगड़ते हैं, तो सरकारी व निजी बस में यात्रियों की संख्या बढ़ गयी है. इस कारण ठंड के मौसम में लोगों को बस की छत पर बैठ सफर करना पड़ रहा है.
भागलपुर : कोहरा और इंटरलाॅकिंग का कार्य होने से ट्रेनों की रफ्तार पर जैसे ब्रेक लग गया है. इसके कारण कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन के साथ ट्रेन को रद्द भी किया जा रहा है.
इसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को हो ही रही है, रेलवे को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है. कहलगांव -पीरपैंती रेलखंड में इंटर लॉकिंग का काम होने को लेकर शुक्रवार को मालदा से दिल्ली जाने वाली अप फरक्का एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं गुरुवार को अप फरक्का एक्सप्रेस रद्द रही. गुरुवार की रात 11:50 बजे भागलपुर से जम्मू तक जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस भी रद्द रही. गुरुवार को आनंद विहार जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस अपने नियत समय दिन के डेढ़ बजे से लेट रात ढाई बजे आनंद विहार के लिए रवाना हुई.