वर्षों से प्रतिभाओं को मंच दे रहा भागलपुर महोत्सव

भागलपुर : भागलपुर महोत्सव शहर ही नहीं बल्कि पूर्वी बिहार की कला-संस्कृति की अधिकांश विधा से संबंधित प्रतिभाओं को 11 वर्षों से मंच देने का काम कर रहा है. इस बार टाउन हॉल-कर्ण प्रशाल में पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव छह से 10 दिसंबर को होगा. तैयारी अंतिम चरण में है. स्वस्ति नित्या, स्मृति सिन्हा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 5:39 AM

भागलपुर : भागलपुर महोत्सव शहर ही नहीं बल्कि पूर्वी बिहार की कला-संस्कृति की अधिकांश विधा से संबंधित प्रतिभाओं को 11 वर्षों से मंच देने का काम कर रहा है. इस बार टाउन हॉल-कर्ण प्रशाल में पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव छह से 10 दिसंबर को होगा. तैयारी अंतिम चरण में है.

स्वस्ति नित्या, स्मृति सिन्हा व आसिफ इकबाल खान महोत्सव से उभरे: आयोजन समिति के राकेश रंजन केसरी ने बताया कि इस महोत्सव से बुगी-बुगी व छोटे मियां कॉमेडी शो फेम बाल कलाकार स्वस्ति नित्या और भोजपुरी नायिका स्मृति सिन्हा उभरी है. आसिफ इकबाल खान राज्य स्तर पर गीत व गजल कार्यक्रम में धूम मचा चुके हैं. दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नृत्य व गायन के क्षेत्र में अपनी धूम मचा चुके मशहूर गायक शब्बीर, अमित कुमार, पार्श्व गायिका साधना सरगम, इंडियन आइडल फेम अभिषेक, दीपाली, तोरसा सरकार, रॉक स्टार अभिजीत राय, फॉक स्टार सत्येंद्र, गायक अल्ताफ रजा, जैसे कलाकारों की भी प्रस्तुति करा कर यहां के नौनिहालों को प्रोत्साहित करने का काम किया जाता है.

12वें भागलपुर महोत्सव में मचेगी धूम

श्री केसरी ने बताया कि 2003 में महोत्सव की शुरुआत नागरिक विकास समिति के रमण कर्ण, सत्यनारायण प्रसाद, शंकर प्रसाद मोदी आदि ने मिल कर की थी. इस बार यह आयोजन 12 वीं बार हो रहा है. 2008 एवं 2014 में अपरिहार्य कारणों से महोत्सव को स्थगित करना पड़ा था. महोत्सव का उद्घाटन छह दिसंबर को होगा. दोपहर 12 बजे मंच पूजा होगी. उद्घाटन समारोह चार बजे होगा. शाम पांच बजे गणेश वंदना, कवि सम्मेलन एवं मुशायरा किया जायेगा.

तैयारी अंतिम चरण में, पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव छह से

दूसरे दिन से शुरू होगी फैंसी ड्रेस, ग्रुप डांस व अन्य प्रतियोगिताएं

समिति के अध्यक्ष जिम्मी क्वाड्रेस ने बताया कि गुरुवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. गुरुवार को 11 बजे एकल नृत्य से महोत्सव का शुभारंभ होगा. इसके बाद मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, ग्रुप डांस प्रतियोगिता, साढ़े पांच बजे हिंदी नाटक का मंचन, शाम साढ़े छह बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. शुक्रवार को मंजूषा पेंटिंग से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके बाद स्कूल स्तरीय ग्रुप डांस, एकल नृत्य, साढ़े तीन बजे दुल्हन शृंगार प्रतियोगिता, लघु नाटक व साढ़े छह बजे गजल-भजन होगा.

शनिवार को 11 बजे शास्त्रीय नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके बाद पेंटिंग प्रतियोगिता, ग्रुप डांस, चार बजे मॉडलिंग पुरुष, पांच बजे मॉडलिंग महिला एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. रविवार को प्रात: 11 बजे लोकगीत गायन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी . इसके बाद फिल्मी गीत गायन, देशभक्ति-लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं मॉडलिंग फाइनल प्रतियोगिता होगी. इसके बाद रंगारंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. साथ ही बताया कि विशेष परिस्थिति में समय परिवर्तन किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version