शेरनी दल ने ली आधा दर्जन शोहदों की खबर
भागलपुर : पुलिस विभाग के शेरनी दल ने शुक्रवार को शहर के मनाली चौक, एसएम कॉलेज रोड, सैंडिस कंपाउंड परिसर में धावा बोला. शेरनी दल के इस धावे से पार्क, चाैराहा व सैंडिस कंपाउंड पर खड़े शोहदों पर शामत आ गयी. पकड़े गये शोहदों को शेरनी दल ने अनुशासन का पाठ पढ़ाने के बाद चेतावनी […]
भागलपुर : पुलिस विभाग के शेरनी दल ने शुक्रवार को शहर के मनाली चौक, एसएम कॉलेज रोड, सैंडिस कंपाउंड परिसर में धावा बोला. शेरनी दल के इस धावे से पार्क, चाैराहा व सैंडिस कंपाउंड पर खड़े शोहदों पर शामत आ गयी. पकड़े गये शोहदों को शेरनी दल ने अनुशासन का पाठ पढ़ाने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया. जबकि दस प्रेमी युगल से दल ने पूछताछ की. इस दाैरान प्रेमी युगल ने जब इज्जत की दुहाई तो दल ने प्यार के बजाय पढ़ाई पर ध्यान देने का पाठ पढ़ाने के बाद घर जाने दिया.
शेरनी दल की प्रभारी एसआइ रीता कुमारी की अगुवाई में आठ महिला सिपाहियों का दल सुबह दस बजे मनाली चौक से लेकर एसएम कॉलेज रोड होते हुए खंजरपुर सीढ़ी घाट तक धावा बोला. इस दौरान तीन मनचले इस दल के हत्थे चढ़े. ये पढ़ाई टीएनबी कॉलेज व टीएमबीयू में करते थे लेकिन फब्ती कसने के लिए एसएम काॅलेज चौक पर खड़े थे.