नाबालिग को अगवा करने का आरोपित गिरफ्तार

नाथनगर : ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर मोहल्ले से 12 सितंबर को अगवा नाबालिग लड़की के आरोपित को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित आजमगढ़ के मो शालाउद्दीन के बेटे मो आबिद है, जिसका पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. अपहृत नाबालिग ने भागलपुर स्टेशन से अगवा कर यूपी भगाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 5:17 AM

नाथनगर : ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर मोहल्ले से 12 सितंबर को अगवा नाबालिग लड़की के आरोपित को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित आजमगढ़ के मो शालाउद्दीन के बेटे मो आबिद है, जिसका पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. अपहृत नाबालिग ने भागलपुर स्टेशन से अगवा कर यूपी भगाने का आरोप लगाया था.पीड़िता ने बताया कि जब वह स्टेशन पहुंची, तो कुछ नशीला पदार्थ मो आबिद ने उसे खिला दिया. वह नशे में ट्रेन में बैठकर आरोपित के साथ यूपी चली गयी. होश आने पर वह वहां से भागी. ललमटिया पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपित आबिद को यूपी पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version