छात्रा सहित तीन महिलाओं का अपहरण
अपराध. नाथनगर, इशाकचक व बरारी में परिजनों ने पुलिस को दी सूचना जीजा के जीजा की पत्नी को शादी की नीयत से ले भागा नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर में एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कटिहार जिले के सूरज कुमार ने अपने ही जीजा के जीजा की पत्नी का शादी […]
अपराध. नाथनगर, इशाकचक व बरारी में परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
जीजा के जीजा की पत्नी को शादी की नीयत से ले भागा
नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर में एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कटिहार जिले के सूरज कुमार ने अपने ही जीजा के जीजा की पत्नी का शादी के नीयत से अपहरण कर लिया है. यह आरोप चंपानगर तुलसीनगर कॉलोनी के नवीन कुमार ने कटिहार जिले के मिरचाईबाड़ी थाना क्षेत्र के सूरज कुमार पर लगाया है.
नवीन ने नाथनगर थाने में पत्नी के गायब होने की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में इस बात का उल्लेख है कि सूरज ने उनकी पत्नी को प्रेमजाल मे फंसा लिया और बीते 30 नवंबर की रात को उसे लेकर फरार हो गया. इस बाबत नाथनगर इंस्पेक्टर मो जनीफउद्दीन ने बताया कि मामले की लिखित जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. महिला की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी करने कटिहार जिले भी जायेगी.