22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्टर को किया अगवा, मारपीट कर शाहकुंड थाने में फेंका

गांव से लड़की-लड़का गायब, तो लड़के के पिता को दबंगों ने उठाया भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक से हथियारबंद दबंगों ने एक ट्रांसपोर्टर को उसके कार्यालय से अगवा कर लिया. ट्रांसपोर्टर को नवगछिया क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ले जाकर अपहरणकर्ताओं ने खूब मारा-पीटा. सूचना मिलने पर जब पुलिस एक्शन में आयी, तो […]

गांव से लड़की-लड़का गायब, तो लड़के के पिता को दबंगों ने उठाया

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक से हथियारबंद दबंगों ने एक ट्रांसपोर्टर को उसके कार्यालय से अगवा कर लिया. ट्रांसपोर्टर को नवगछिया क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ले जाकर अपहरणकर्ताओं ने खूब मारा-पीटा. सूचना मिलने पर जब पुलिस एक्शन में आयी, तो अपहर्ताओं ने ट्रांसपोर्टर को शाहकुंड थाने में छोड़ दिया और भाग निकले.
ट्रांसपोर्टर को किया…
घायल ट्रांसपोर्टर को परिजनों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घायल ट्रांसपोर्टर नकुल ने बताया कि वे शाहकुंड के पचकठिया गांव के रहनेवाले हैं. उनके आरोपों की माने, तो गांव की एक लड़की घर से गायब है. उनका बेटा राजन कुमार भी बीते पांच दिन से घर से गायब है.
लड़कीवाले आरोप लगा रहे हैं कि उनका बेटा राजन ही उनकी बेटी को भगा ले गया है. उन पर प्रेशर बनाया जा रहा है कि वे घर से भागी लड़की को बरामद करा दें, जबकि वे इस मामले में कुछ भी नहीं जानते हैं. वे खुद ही अपने बेटे को खोजने में जुटे हुए हैं.
मुंदीचक से अपहरण करने के बाद नकुल को नवगछिया के तेतरी भी ले गये
घटना शुक्रवार की शाम करीब छह बजे की बतायी जा रही है. मायागंज अस्पातल में इलाजरत शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचकठिया निवासी नकुल प्रसाद गुप्ता (48) ने बताया कि उसका तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक में जय मां अंबे ट्रांसपोर्ट नाम से कार्यालय है. शुक्रवार की शाम करीब छह बजे उसके ट्रांसपोर्ट आॅफिस हथियार लेकर पहुंचे गांव के शिवम सिंह, गौरव सिंह, साैरव सिंह, रितु सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने उन्हें अपहरण कर बाहर खड़ी गाड़ी में बैठा लिया.
पुलिस के जाल में फंस न जाये, इसलिए छोड़ दिया
अपराधी उन्हें पहले नवगछिया क्षेत्र के तुलसीपुर, तेतरी समेत अन्य इलाके में ले गये. इस दाैरान अपहर्ताओं ने पिस्टल के बट से नकुल की कनपटी, सिर व शरीर के अन्य स्थानों पर बुरी तरह से मारा. इधर परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो घटना की जानकारी एसएसपी मनोज कुमार को दी. एसएसपी श्री कुमार के निर्देश पर तिलकामांझी पुलिस ने कांबिंग शुरू कर अपहर्ताओं को घेरना शुरू कर दिया. खुद को पुलिस के जाल में फंसता जान अपहर्ताओं ने नकुल को घायलावस्था में शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे शाहकुंड थाने में छोड़ दिया और फरार हो गये. शनिवार को अस्पताल पहुंची बरारी पुलिस ने इलाजरत ट्रांसपोर्टर का फर्द बयान लिया.
अस्पताल ले जाने को करता रहा गुहार, नहीं पसीजे पुलिसकर्मी
बकौल नकुल, वह शाहकुंड थाने में घायलावस्था में पड़ा हुआ था. वह लगातार ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने भी दया नहीं दिखायी. सूचना मिलने पर थाने पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने जब शाहकुंड के थानेदार पर प्रेशर बनाया, तब जाकर थाने से दो चाैकीदार नकुल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें