एंजियोग्राफी की सुविधा नहीं, दूसरे राज्य जाना मजबूरी
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एंजियोग्राफी की सुविधा नहीं होने के कारण हृदय रोगियों की परेशानी बढ़ गयी है. अस्पताल में मरीजों के लिए वाल्व चेक करने के लिए मशीन नहीं है. लिहाजा हर्ट मरीजों को एंजियोग्राफी के लिए दूसरे राज्य में मजबूरन जाना पड़ता है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज […]
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एंजियोग्राफी की सुविधा नहीं होने के कारण हृदय रोगियों की परेशानी बढ़ गयी है. अस्पताल में मरीजों के लिए वाल्व चेक करने के लिए मशीन नहीं है.
लिहाजा हर्ट मरीजों को एंजियोग्राफी के लिए दूसरे राज्य में मजबूरन जाना पड़ता है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्वी क्षेत्र का महत्वपूर्ण अस्पताल है. यहां झारखंड व आसपास के जिला सहित भागलपुर जिला के अलग-अलग हिस्सों से इलाज कराने के लिए मरीज आते हैं.
एंजियोग्राफी के लिए मरीजों को खर्च करना पड़ रहा हजारों रुपये : शमायागंज अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार अस्पताल में एंजियोग्राफी की सुविधा नहीं होने पर मरीजों को दूसरे राज्यों में हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे है. सरकारी स्तर पर एंजियोग्राफी के लिए पांच से छह हजार रुपये तक खर्च आते हैं. लेकिन प्राइवेट स्तर पर 20 से 25 हजार रुपये तक एंजियोग्राफी के लिए खर्च करने पड़ते हैं.
किया है एंजियोग्राफी : हर्ट मरीजों के लिए एंजियोग्राफी महत्वपूर्ण है. इससे यह पता चलता है कि हार्ट के ब्लाॅकिंग तो नहीं है. इसी ब्लाॅकिंग को एंजियोग्राफी से चेक किया जाता है. डॉक्टर के अनुसार ब्लाॅकिंग के कारण परेशानी बढ़ती है. हर्ट अटैक होने का खतरा बना रहता है.